आंगनबाड़ी सेविकाओं का छलका दर्द
जमशेदपुर : जिले के आंगनबाड़ी सेविकाओं का छलका दर्द , कहा 6 हजार मानदेय वह भी 6 माह से गायब । सही सुनी सरकार को होगा काम बंद । कहा कोरोना, आधार,से लेकर तमाम जमीन स्तर का काम करे और हम भी रहे भूखे ऐसा नही होगा। जमशेदपुर में आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहियाओं ने समय पर मानदेय दिए जाने की मांग को लेकर जिले के उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा साथ ही इसपर त्वरित करवाई की मांग की ।इस दौरान इन्होंने कहा कि जब जब सरकारी योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने की बात आती है तब तब उनसे भरपूर कार्य करवाया जाता है , लेकिन समय पर इन्हें मानदेय नही मिलता , इन्होंने कहा कि कोरोना महामारी काल में भी इनके द्वारा बढ़ चढ़ कर कार्य किया गया है बावजूद इन्हें इनका मानदेय नही मिल रहा है , ऐसे में इनके समक्ष भुखमरी की स्तिथि उत्पन्न हो गई है , मांग पत्र के माध्यम से इन्होंने अपने लिये नियमित मानदेय दिए जाने की मांग उठाई।