XLRI में होगा दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम “Sparsh”
1 min read
न्यूज टेल डेस्क: निशान सेवा ट्रस्ट, जायसवाल समाज, हिन्दू पीठ, जायंट्स ग्रुप और IFRM 3250 के संयुक्त तत्वावधान में 21 सितंबर को XLRI प्रांगण में दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष सामाजिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम “Sparsh” का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में शहर के सभी विशेष स्कूलों के बच्चों को आमंत्रित किया गया है।

दिवाकर शर्मा और जय छनियारा होंगे विशेष आकर्षण।
कार्यक्रम में सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में दिवाकर शर्मा और जय छनियारा शामिल होंगे। दिवाकर शर्मा दृष्टिहीन होने के बावजूद अपने गायन कौशल के लिए “सा रे गा मा” और “राइजिंग स्टार” जैसे रियलिटी शोज़ में अपनी पहचान बना चुके हैं। वहीं, जय छनियारा “द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज” और लोकप्रिय धारावाहिक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से घर-घर में पहचाने जाते हैं।

बच्चों को मिलेगा मंच और सम्मान।
इस अवसर पर दिव्यांग बच्चे डांस, सिंगिंग और एक्टिंग प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रवेश पास के माध्यम से पूरी तरह निशुल्क रहेगा। आयोजकों ने समाज के सभी वर्गों से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील की है।