झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष ने कोरोना वैक्सीन का लिया दूसरी डोज, कोरोना से बचाव के लिए आम जनता को वैक्सीन लेने का किया अपील
राँची: झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज आज लिया, रांची आई एम ए कोरोना वैक्सीन सेंटर में वैक्सीन के दूसरे डोज लेने के बाद उन्होंने लोगों से अपील की है कि वैक्सीन का दोनों डोज काफी महत्वपूर्ण है जिन्होंने कोरोना का वैक्सीन नहीं लिया है वह जल्द से जल्द वैक्सीन ले ले क्योंकि दुनिया भर के वैज्ञानिक और डॉक्टरों का मानना है कि कोरोना का वैक्सीन इस महामारी के बचाव का सबसे प्रशस्त उपाय है यदि आप कोरोना पॉजिटिव हो जाते हैं और आप वैक्सीन लिए हुए हो तो आपके शरीर को ज्यादा क्षति नहीं पहुंचेगी, लोगों में जो भ्रांतियां फैली हुई है उन लोगों को अवगत कराना चाहूंगा कि वैक्सीन लेने में किसी प्रकार की कोई भी किंतु परंतु की बात नहीं है आप सब अभिलंब वैक्सीन लेकर खुद को परिवार को समाज को प्रदेश को और देश को सुरक्षित रखें। झारखंड में निशुल्क वैक्सीन की व्यवस्था पर विधानसभा अध्यक्ष ने हेमंत सरकार की प्रशंसा भी की।