September 17, 2025

NEWS TEL

NEWS

“सोना देवी विश्वविद्यालय “द्वारा विद्यार्थियों के करियर मार्गदर्शन हेतु मुफ्त में इंडस्ट्री एक्सपर्ट द्वारा परामर्श- सत्र का आयोजन

1 min read

न्यूज़ टेल/घाटशिला: सोना देवी विश्वविद्यालय, घाटशिला द्वारा देश तथा कोल्हान क्षेत्र के विश्वविद्यालय में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए मुफ्त में करियर मार्गदर्शन , परामर्श सत्र एवं टॉक शो का आयोजन दिनांक 10 मई , 2024 को 4:30 से 5:25 बजे शाम में किया जाएगा जिसमें करियर एश्योर प्राo लिo, नई दिल्ली के संस्थापक निदेशक श्री अनिल जलाली द्वारा विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस , मशीन लर्निंग , कंप्यूटर साइंस आदि विषयों पर विशेष करियर मार्गदर्शन दिया जाएगा जिससे उनके लिए राष्ट्रीय एवं बहुराष्ट्रीय कंपनियों जैसे एलo एण्ड टीo , टाटा ग्रुप , एडब्लूसo, होंडा, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, कैनवा,टोयोटा जैसे आदि समूहों में रोजगार के द्वार खुल सकें। इस आयोजन सत्र का लाभ लेने के इच्छुक विद्यार्थियों से अनुरोध है कि वे गूगल मीट लिंक – https://meet.google.com/jic-gtfe-njs पर जुड़ने का कष्ट करें । यह सत्र उनके करियर मार्गदर्शन हेतु एक सुनहरा मौका है । अतः विद्यार्थिगण इसे हाथ से न जाने दे एवं अपने मित्रों -संबंधियो आदि को भी इसका लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.