सोना देवी विश्वविद्यालय – उच्च शिक्षा के क्षेत्र में जमशेदपुर (झारखण्ड) राज्य का एक उत्कृष्ठ संस्थान
1 min read
न्यूज़ टेल/घाटशिला: १. परिचय :- शहर के कोलाहल पूर्ण वातावरण से एकदम दूर , प्रकृति की मनोहारी वादियों में लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 18 पर अवस्थिति सोना देवी विश्वविद्यालय, घाटशिला, जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम का शुभारम्भ कोल्हान क्षेत्र में झारखण्ड सरकार द्वारा सन 2023 में किया गया हैI विश्वविद्यालय का प्राकृतिक वातावरण एवं अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित सुन्दर परिसर न केवल उच्च शिक्षा के लिए झारखण्ड राज्य का एक उत्कृष्ठ संस्थान है बल्कि यहाँ का एकदम शांतिपूर्ण वातावरण विद्यार्थियों को ज्ञानार्जन के लिए स्वप्रेरित करता हैI 25 एकड़ क्षेत्र में फैले इस विश्वविद्यालय के ग्यारह स्कूलों में डिप्लोमा, पी जी डिप्लोमा, स्नातक, स्नातकोत्तर, पी.एच.डी एवं डी.लिट की उपाधि हेतु 49 पाठ्यक्रमों तथा 92 विषयों में उच्च शिक्षा के लिए अध्ययन – अध्यापन का कार्य चल रहा हैं I इसके विभिन्न पाठ्यक्रमों को झारखण्ड सरकार के साथ – साथ, भारत सरकार के विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( यू जी सी ), भारतीय भेषज परिषद् ( पी सी आई ), भारतीय अध्यापक शिक्षा परिषद् ( एन सी टी ई ) आदि द्वारा मान्यता प्राप्त हो चुकी हैI विश्वविद्यालय के कैंपस में वाई फाई , सी सी टी वी , डिजिटल क्लास रूम , कक्षाओं में विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफर्मों का उपयोग, कक्षाओं में नवीनतम शिक्षा प्रौधोगिकियों का उपयोग एवं निरंतर मूल्यांकन, कैंटीन , कैफेटेरिया की सुविधा, अत्याधुनिक पुस्तकालय, विश्वस्तरीय प्रयोगशालाऐं,आधुनिक सुविधाओं से युक्त ऑडिटोरियम, एडवांस्ड कंप्यूटर लैब, इन्डोर एवं आउटडोर खेलकूद एवं मनोरंजन की सुविधाऐं , छात्र-छात्राओं के लिए सभी सुविधाओं से सुसज्जित अलग – अलग छात्रावास की सुविधा , बस सुविधा आदि उपलब्ध हैं जिससे कि सोना देवी विश्वविद्यालय द्वारा कोल्हान क्षेत्र के कई जिलों पूर्वी सिंहभूम , पश्चिमी सिंहभूम एवं सराइकेला खरसावाँ तथा आस पास के प्रदेशों – उड़ीसा , पश्चिमी बंगाल के विधार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण, मूल्य आधारित, व्यावसायिक एवं रोजगारपरक शिक्षा प्रदान की जा सके तथा यहाँ पढ़ने वाले विधार्थियों में अनुसन्धान , नवाचार एवं उद्यमिता विकास के साथ साथ सृजनात्मकता, विचारशीलता,नैतिकता एवं नवीनतम तकनीकी/प्रौधोगिकीय ज्ञान को बढाया जा सके I
२. विश्वविद्यालय में पढ़ाई के मुख्य विषय एवं उनकी फीस संरचना :-
सोना देवी विश्वविद्यालय में स्थानीय लोगों की सामाजिक आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए फीस संरचना का निर्धारण किया गया है I विश्वविद्यालय में वर्तमान समय में मौजूद फीस संरचना कोल्हान क्षेत्र में कार्यरत सभी निजी विश्वविद्यालयों में सबसे कम है I विश्वविद्यालय में पढ़ाई के मुख्य विषय एवं फीस संरचना निम्नवत है :-
बी.बी.ए – फीस 25,000/- प्रति सैमेस्टर , बी.बी.ए (इन्टरप्राइज) – फीस 30,000/- प्रति सैमेस्टर, बी.कॉम – फीस 14,000/- प्रति सैमेस्टर, एम.कॉम – फीस 16,000/- प्रति सैमेस्टर, एम.बी.ए – फीस 60,000/- प्रति सेमेस्टर, एम.बी.ए (इन्टरप्राइज) – फीस 75,000/-प्रति सेमेस्टर, पी.जी डिप्लोमा इन लौजिस्टक एवं सप्लाई चैन मैनेजमैन्ट, फीस – 15,000/- मात्र, बी टैक – सी एस ई , सी ई , एम ई , ई ई ई, – फीस 38,000 /- प्रति सैमेस्टर,(लेटरल एंट्री की सुविधा भी उपलब्ध है ), बी टैक – सी एस ई – ए आई / डी एस / एम एल / साइबर सिक्यूरिटी में विशिष्टता के साथ – फीस 55,000 /- प्रति सैमेस्टर,(लेटरल एंट्री की सुविधा भी उपलब्ध है) , डिप्लोमा – सिविल , इलैक्ट्रीक, मैकेनीकल, एवं कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, फीस – 22,000/- प्रति सैमेस्टर, (लेटरल एंट्री की सुविधा भी उपलब्ध है), पी.जी डिप्लोमा इन डिसास्टर रिस्क रिडक्शन मैनेजमैन्ट फीस – 15000/-मात्र, डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सैफ्टी मैनेजमैन्ट , फीस – 30,000/- प्रति सैमेस्टर, एडवांस डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सैफ्टी मैनेजमैन्ट , फीस – 35,000/- प्रति सैमेस्टर , बी सी ए , फीस – 25000/- प्रति सैमेस्टर (लेटरल एंट्री की सुविधा भी उपलब्ध है ),बी सी ए – इंडस्ट्री इंटीग्रेटेड, फीस – 30,000/- प्रति सैमेस्टर, , एम सी ए , फीस – 30,000/- प्रति सैमेस्टर, बी.एस सी (आई टी), फीस – 25,000/- प्रति सैमेस्टर, बी.एस सी (कंप्यूटर साइंस), फीस -25,000/-प्रति सैमेस्टर, एम एस सी (कम्प्यूटर साइंस), फीस – 40,000/- प्रति सैमेस्टर, बी.एस सी ( फिजिक्स, केमिस्ट्री , मैथ , जूलॉजी , बॉटनी), फीस – 20,000/- प्रति सैमेस्टर , बी.एस सी ( ओनर्स ) – फिजिक्स, केमिस्ट्री , मैथ , जूलॉजी , बॉटनी, बायो टैक्नोलॉजी , बायो केमिस्ट्री , इलेक्ट्रॉनिक साइंस , फीस – 27,000/- प्रति सैमेस्टर , एम.एस सी ( फिजिक्स, केमिस्ट्री , मैथ , जूलॉजी , बॉटनी), फीस-22,000/- प्रति सेमेस्टर , बी.ए ( इंगलिश, हिंदी , इतिहास , भूगोल , अर्थशास्त्र , राजनीति शास्त्र , मनोविज्ञान , समाज कार्य , शिक्षा ) , फीस -13,000/- प्रति सैमेस्टर ,एम.ए (इंगलिश, हिंदी , इतिहास , भूगोल , अर्थशास्त्र , राजनीति शास्त्र , मनोविज्ञान , समाज कार्य , शिक्षा), फीस – 15,000/- प्रति सैमेस्टर , पी.जी डिप्लोमा इन क्लिनिकल साइकोलॉजी, फीस -15,000/- मात्र , पी.जी डिप्लोमा इन रूरल डेवलपमैन्ट मैनेजमैन्ट, फीस – 15,000/- मात्र , बी.एस सी ( कृषि), फीस – 28,000/- प्रति सैमेस्टर , बी.एस सी ( फिशरीज), फीस – 28,000/- प्रति सैमेस्टर , डी.फार्मा, फीस – 45,000/- प्रति सैमेस्टर, बी.फार्मा , फीस -55,000/- प्रति सैमेस्टर(लेटरल एंट्री की सुविधा भी उपलब्ध है ), बी.लिब एण्ड आई सी, फीस – 16,000/-मात्र , एम.लिब एण्ड आई सी, फीस – 17,500/- मात्र , पी.जी डिप्लोमा इन लाइब्रेरी एवं सूचना विज्ञान, फीस – 15,000/- मात्र , डिप्लोमा इन योगा एवं नेचुरोपैथी, फीस -20,000/- प्रति सैमेस्टर , बैचेलर इन योगा एवं नेचुरोपैथी, फीस -25,000/- प्रति सैमेस्टर , मास्टर इन योगा एवं नेचुरोपैथी, फीस -30,000/- प्रति सैमेस्टर , डिप्लोमा इन परफोरमिंग आर्टस , फीस – 20,000/- प्रति सैमेस्टर, बैचेलर इन परफोरमिंग आर्टस, फीस – 25,000/- प्रति सैमेस्टर , मास्टर इन परफोरमिंग आर्टस, फीस – 30,000/- प्रति सैमेस्टर I

३.आर्थिक सहयोग की व्यवस्था :-
सोना देवी विश्वविद्यालय में छात्र छात्राओं की आर्थिक सहायता हेतु गरीब एवं मेधावी विधार्थियों के लिए छात्रवृति का प्रावधान , स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर 50% तक छात्रवृति की सुनिश्चितता , बैंक से ऋण की सुविधा एवं झारखण्ड सरकार की ई -कल्याण छात्रवृति की भी सुविधा उपलब्ध हैंI
४.अनुसंधान / शोध कार्य
सोना देवी विश्वविद्यालय में निम्नलिखित विषयों में अनुसंधान / शोध कार्य एवं नवाचार को प्रोत्साहित करने की अति उत्तम व्यवस्था उपलब्ध है तथा वर्तमान में 27 विषयों में शोध एवं अनुसंधान कार्य 7 राज्यों के शोधार्थियों द्वारा किया जा रहा है :-
अंग्रेजी , हिंदी , संस्कृत , बंगाली , संथाली , इतिहास, अर्थशास्त्र , मनोविज्ञान , समाज कार्य , शिक्षा , राजनीति शास्त्र , भूगोल , ग्रामीण विकास , समाज शास्त्र , एन्थ्रोपोलोजी , गृह विज्ञान , लाइब्रेरी एवं सूचना विज्ञान , फिजिक्स , केमिस्ट्री , मैथ , जूलॉजी , बॉटनी, भूगर्भ शास्त्र , कंप्यूटर साइंस , कंप्यूटर एप्लीकेशन , कॉमर्स एण्ड मैनेजमैन्ट , इनवयारमैंटल साइंस , फीस – 30,0000 /- मात्र 3 साल के लिए I

५. प्रशिक्षण एवं प्लेसमैन्ट की सुविधा :- सोना देवी विश्वविद्यालय में पढने वाले सभी छात्र-छात्राओं के लिए शत प्रतिशत सुनिश्चितता के साथ प्रशिक्षण एवं प्लेसमैन्ट की शानदार व्यवस्था है क्योंकि विश्वविद्यालय की प्रशिक्षण एवं प्लेसमैन्ट इकाई देश की लब्ध प्रतिष्ठित कम्पनियों ,उद्यमियों , गैर सरकारी संगठनों , सरकारी प्रतिष्ठानों, औद्योगिक धरानों तथा निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र के नवरत्न प्रतिष्ठानों के साथ सतत्त सम्पर्क में हैं तथा विश्वविद्यालय ने देश के विभिन्न शहरों जैसे दिल्ली , नॉएडा, गुरुगाँव, लखनऊ , वाराणसी , रायपुर ,अहमदाबाद , जयपुर , भुव्बनेश्वर , चेन्नई ,हैदराबाद,बेंगलोर, कलकत्ता ,पटना , राँची ,जमशेदपुर , बोकारो, धनबाद, दुर्गापुर, गुवाहाटी, गोवा आदि में कार्यरत विभिन्न कंपनियों , औद्योगिक धरानों एवं उद्यमियों के साथ अपने सम्बन्धों को मजबूत बनाया है जिसके कि अध्ययन के दौरान ही विधार्थियों को वहाँ प्रशिक्षण एवं प्लेसमैन्ट दिलाया जा सके I विश्वविद्यालय के उच्च शैक्षिक योग्यता वाले , अनुभवी, प्रशिक्षित एवं निपुण संकाय सदस्यों द्वारा छात्रों को प्रोफेशनल एवं व्यक्तिगत स्तर पर मेंटरिंग एवं मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है I विश्वविद्यालय में प्रत्येक पाठ्यक्रम को भी इंडस्ट्री एवं सम्भावित नियोक्ता के अनुरूप ही डिजाइन किया जाता है I यहाँ पढ़ने वाले विधार्थियों के प्रशिक्षण एवं प्लेसमैन्ट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोना देवी विश्वविद्यालय ने इतने कम समय में ही देश – विदेश के कई एक प्रतिष्ठित संस्थानों , विश्वविद्यालयों, एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानों के साथ कई एक एम ओ यू भी साइन किए हैं I
६.छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व के सर्वागीण विकास हेतु शिक्षकेत्तर क्रियाकलाप:- सोना देवी विश्वविद्यालय में अध्यनरत छात्र- छात्राओं के व्यक्तित्व के सर्वागीण विकास एवं भविष्य में उनके रोजगार की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु विश्वविद्यालय में विधार्थियों को पाठ्यक्रम के अन्तरगत ही इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स , सोफ्ट स्किल्स , लाइफ स्किल्स (जीवन कौशल), व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम, नेतृत्व विकास कार्यक्रम , समूह चर्चा ,वाद – विवाद , इवैन्ट मैनेजमैन्ट, मोक इंटरव्यू, नृत्य -संगीत, चित्रकला तथा यौगिक क्रिया-कलाप आदि नियमित रूप से कराये जाते हैं I इसके साथ- साथ, विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न कला प्रस्तुतियाँ, सांस्कृतिक एवं खेलकूद कार्यक्रम/प्रतिस्पर्धाऐं, सेमीनार, गोष्टियाँ, राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय दिवसों का आयोजन , पर्यावरण संरक्षण , स्वच्छता, पानी बचाओ,बेटी पढाओ आदि पर जागरूकता कार्यक्रमों , सामाजिक बुराइयों जैसे -दहेज़ प्रथा , बाल-विवाह,भ्रूण हत्या , बाल श्रम , मदिरापान /नशाखोरी आदि पर नजदीक के गाँवों / शहरों में रैलीयों का आयोजन करना आदि क्रियाकलाप सोना देवी विश्वविद्यालय में पूरे साल चलते रहते हैं I
७.संकाय सदस्यों की गुणवत्ता में सुधार हेतु प्रयास :-
विश्वविद्यालय में छात्र- छात्राओं के लिए ही नहीं बल्कि संकाय सदस्यों की विशेषज्ञता एवं उत्क्रष्ठता को प्रोमोट करने के लिए उनके शैक्षाणिक लेखों , शोधपत्रों एवं उत्क्रष्ठ शिक्षण के उदाहरणों को विश्वविद्यालय द्वारा सार्वजनिक किया जाता है एवं उन्हें पुरुस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया जाता है I संकाय सदस्यों को राष्ट्रीय स्तर की सेमीनार , गोष्ठीयों में भाग लेने के लिए तथा फैकल्टी डेवलपमेंट कायक्रमों ( एफ डी पी ) रिफ्रेशर कोर्स आदि में भाग लेने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा आर्थिक सहयोग दिया जाता है I
८. भविष्य की कार्य योजना :-
सोना देवी विश्वविद्यालय में व्यावसासिक एवं रोजगार परक शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाता हैं I अतः आगे आने वाले एक दो साल में , विश्वविद्यालय में अनेक रोजगार लक्षी पाठ्यक्रम जैसे डी एल ई डी , बी. एड , एम . एड , बी.पी.एड , लॉ (कानून) , नर्सिंग , पैरा मैडीकल एवं एलाइड हैल्थ साइंस के अनेक पाठ्यक्रम प्रारम्भ किए जायेगें जिससे कि इस आदिवासी बहुल क्षेत्र के छात्र -छात्राओं को घर बैठे ही रोजगार उपलब्ध हो सके एवं स्थानीय उद्यमिता को प्रोत्साहन मिल सके I छात्र- छात्राओं के व्यक्तित्व के सर्वागीण विकास हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना (एन एस एस) ,नेशनल क्रेडिट कोर (एन सी सी) की इकाइयों की स्थापना एवं कैरिअर काउन्सलिंग सेंटर , मानसिक स्वास्थय केंद्र का संचालन शीघ्र ही सोना देवी विश्वविद्यालय में किया जायेगा I देश एवं विदशों के महत्वपूर्ण शैक्षणिक संस्थानों , औद्योगिक प्रतिष्ठानों, राष्ट्र स्तरीय कम्पनियों , निजी एवं सार्वजानिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों आदि के साथ MOU साझाकर छात्र -छात्राओं की न केवल शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाया जायेगा बल्कि उनके प्रशिक्षण एवं प्लेसमैन्ट को शत प्रतिशत सुनिश्चित किया जायेगा I