सोना देवी विश्वविद्यालय को मिला नया नेतृत्व: डॉ० नीत नयना ने कुलसचिव पद संभाला
जमशेदपुर:सोना देवी विश्वविद्यालय, घाटशिला (झारखंड) में शैक्षणिक एवं प्रशासनिक सुदृढ़ता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए डॉ० नीत नयना ने विश्वविद्यालय के कुलसचिव पद का विधिवत पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण के अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में उत्साह का माहौल रहा, जहाँ कुलपति प्रो० डॉ० ब्रज मोहन पाट पिंगुआ, कुलाधिपति श्री प्रभाकर सिंह सहित संकायाध्यक्षों, शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्र–छात्राओं ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।

कुलपति ने कहा कि डॉ० नीत नयना के व्यापक शैक्षणिक, शोध एवं प्रशासनिक अनुभव से विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली अधिक पारदर्शी, अनुशासित और अकादमिक मूल्यों से समन्वित होगी। वहीं कुलाधिपति ने विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में विश्वविद्यालय शिक्षा, शोध और नवाचार के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान मजबूत करेगा। उल्लेखनीय है कि डॉ० नीत नयना बायोटेक्नोलॉजी, विशेषकर पादप जैव प्रौद्योगिकी की प्रख्यात विदुषी हैं और उनके कई राष्ट्रीय–अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं। विश्वविद्यालय परिवार को उम्मीद है कि उनके मार्गदर्शन में सोना देवी विश्वविद्यालय शैक्षणिक गुणवत्ता, शोध उत्कृष्टता और प्रशासनिक दक्षता की नई ऊँचाइयों को छुएगा।
