बीमार बच्ची की समाजसेवी रवि जयसवाल ने की मदद

न्यूज़ टेल/चाईबासा: चाईबासा में मेरी टोला की रहने वाली छह साल की कृतिका खलखो को बचपन से लीवर की गंभीर बीमारी थी।
चाईबासा में उच्च स्तरीय इलाज एवं जांच की सुविधा नहीं मिल सकने के कारण स्थानीय डॉक्टर से ही उसका इलाज चल रहा था। पर कुछ दिन से बच्ची की तबियत ज्यादा बिगड़ गई थी। जिसके कारण खाना खाना भी मुश्किल हो गया था। बच्ची को तत्काल मे बड़े अस्पताल भेजना जरूरी था। परंतु बच्ची के घरवाले के पास पैसे नही थे।

खबर पाते ही जमशेदपुर के समाजसेवी रवि जयसवाल ने पांच हजार रुपये देकर बच्ची को रिम्स रवाना कर दिया। बच्ची के परिवार वालो ने रवि जायसवाल का आभार व्यक्त किया है।