सामाजिक संस्था नागरिक समन्वय समिति ने झारखंड सरकार के नई नियोजन नीति के विरोध में किया धरना प्रदर्शन
1 min readसरायकेला : सरायकेला जिले की सामाजिक संस्था नागरिक समन्वय समिति की ओर से झारखंड सरकार के नई नियोजन नीति के विरोध में एकदिवसीय धरना- प्रदर्शन किया गया. यह प्रदर्शन आदित्यपुर के आकाशवाणी चौक के समक्ष किया गया. जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष प्रसिद्ध नारायण सिंह ने बताया, कि राज्य की वर्तमान सरकार हर मामले पर विफल साबित हो रही है. नई नियोजन नीति से यहां के युवाओं को रोजगार मिलना मुश्किल हो जाएगा. उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द इस नियोजन नीति को खारिज करने की मांग उठाई. साथ ही चेतावनी दिया, कि अगर इस नीति को वापस नहीं लिया गया तो विधानसभा घेराव किया जाएगा.