‘स्नैक मैन’ जय कुमार सहनी की सांप के डसने से मौत, समस्तीपुर में शोक की लहर।

न्यूज टेल डेस्क: बिहार के समस्तीपुर जिले से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। ताजपुर प्रखंड के बसही भिंडी गांव के निवासी जय कुमार सहनी, जिन्हें लोग ‘स्नैक मैन’ के नाम से जानते थे, अब इस दुनिया में नहीं रहे। जय कुमार वर्षों से जहरीले सांपों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर छोड़ते थे और इस नेक काम के लिए इलाके में बेहद सम्मानित थे।

हाल ही में एक रेस्क्यू के दौरान उन्हें एक विषैले सांप ने अंगूठे में डस लिया। जैसे ही यह हादसा हुआ, उनकी तबीयत तेजी से बिगड़ने लगी। परिजनों और ग्रामीणों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दुखद घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है।

जय कुमार सहनी की मृत्यु से उनके चाहने वालों और स्थानीय लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है। जीवनभर जिन सांपों को उन्होंने बचाया, अंततः उन्हीं में से एक ने उनकी जान ले ली। लोग उन्हें एक सच्चे पर्यावरण प्रेमी और साहसी कार्यकर्ता के रूप में याद कर रहे हैं।