बाबाधाम मंदिर में शीघ्र दर्शन के लिए शुरू होगा स्मार्ट कार्ड सिस्टम, हर 3 सेकेंड में 1 श्रद्धालु की हो सकेगी एंट्री।
                देवघर. बाबानगरी देवघर में इस बार 2 वर्षों के बाद श्रावणी मेला का आयोजन हो रहा है. देवघर जिला प्रशासन के अनुसार इस बार सावन के अवसर पर बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या काफी अधिक रहेगी. मंदिर में शीघ्र दर्शनम को लेकर भी काफी भीड़ उमड़ने की संभावना है. ऐसे में जिला प्रशासन इस बार शीघ्र दर्शन में एंट्री के लिए स्मार्ट कार्ड सिस्टम शुरू करने जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस व्यवस्था के शुरू होने से श्रद्धालु पहले से कम समय में ही मंदिर में एंट्री ले पाएंगे.
जानकारी के अनुसार स्मार्ट कार्ड सिस्टम शुरू होने के प्रत्येक 3 सेकेंड में एक श्रद्धालु शीघ्र दर्शन के लिए एंट्री ले सकेंगे. ऐसे में अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं को शीघ्र दर्शनम व्यवस्था के तहत भी स्मार्ट कार्ड से एंट्री दिलाई जाएगी.
क्या है शीघ्र दर्शनम सिस्टम
दरअसल बाबाधाम मंदिर में कम समय में बाबा भोलेनाथ के दर्शन और पूजन करने लिए देवघर जिला प्रशासन की ओर से बाबा मंदिर में शीघ्र दर्शनम की व्यवस्था रहती है जिसमें श्रद्धालु बिना लंबी कतार में लगे शुल्क जमा कर भोलेनाथ के दर्शन कर सकते हैं. इस सिस्टम को लेकर भी लोगों में काफी उत्साह रहता है. श्रावणी मेला या अन्य अवसरों पर भीड़ बढ़ने के दौरान लोग इस व्यवस्था का लाभ उठाते हैं. इस बारे में देवघर एसडीओ अभिजीत सिन्हा का कहना है कि देवघर बाबा मंदिर शीघ्र दर्शनम की नई व्यवस्था लागू की जा रही है जिसमें मंदिर के प्रशासनिक भवन में 8 एंट्री पॉइंट बनाया जाएगा जिसमें श्रद्धालुओं को बारकोड युक्त एक स्मार्ट कार्ड दिया जाएगा. इसमें कार्ड को पंच कर श्रद्धालु शीघ्र दर्शनम का लाभ उठाते हुए कुछ मिनटों में फुट ओवर ब्रिज होते हुए गर्भ गृह में प्रवेश कर सकते हैं.
10 हजार श्रद्धालुओं को मिल सकती है एंट्री
देवघर एनजीओ की मानें तो इस व्यवस्था के तहत हर 3 सेकंड में एक श्रद्धालु की एंट्री कराई जा सकती है. ऐसे में 8 सिस्टम लगे होने के कारण 3 सेकंड में 8 श्रद्धालुओं की एंट्री जिसमें संभव है. हालांकि अभी तक जिला प्रशासन ने 1 दिन में कितने भक्तों को इस सिस्टम से दर्शन की व्यवस्था देगी, यह तय नहीं किया गया है. बता दें, देवघर बाबा मंदिर लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है 2 साल के बाद श्रावणी मेला का आयोजन हो रहा है ऐसे में इस बार श्रद्धालुओं की संख्या अन्य दिनों में एक लाख और सोमवार मंगलवार को 2 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई गई है. ऐसे में प्रतिदिन एक अनुमान लगाया जा रहा है कि शीघ्र दर्शनम के माध्यम से 10 हजार श्रद्धालुओं को एंट्री दी जाएगी.
स्मार्ट कार्ड व्यवस्था का ट्रायल शुरू
मंदिर व्यवस्था के समन्वय समिति के सदस्य सूरज झा का कहना है कि यह सिस्टम पूरी तरह से मंदिर में लगा दिया गया है. इंटरनल ट्रायल लगातार किए जा रहे हैं. अगले हफ्ते श्रद्धालुओं के साथ इसका ट्रायल किया जाएगा और उसके बाद ही यह तय होगा कि कितने संख्या में श्रद्धालुओं को एंट्री दी जा सकेगी और इसका शुल्क क्या होगा? बता दें, हर साल सावन के महीने में बाबानगरी देवघर में लाखों भक्तों की भीड़ जुटती है. ऐसे में इस व्यवस्था के लागू के बाद काफी भक्त स्मार्ट कार्ड के जरिये मंदिर में एंट्री पा सकेंगे.