पशुओं की तस्करी करने वाले छः गिरफ्तार
45 गाय और बैल के 6 तस्कर बहरागोड़ा बॉडर से गिरफ्तार ।

प्रतिबंधित पशुओ की तस्करी की सूचना आम बात है मगर एक राज्य से दूसरे राज्य में तस्करी कर पशुओ को पहुचाने वाले 6 तस्करो को बहरागोड़ा और बरसोल थाना ने मिल सयुक्त छापेमारी कर धर दबोचा है । पुलिस को सूचना थी कि उड़ीसा के भद्रक जिला से कंटेनर में भर कर पशु बंगाल भेजे जा रहे जहाँ एक रणनीति तैयार कर मटियाल सीमा पर घेर कर पकड़ा जिसमे 38 बैल और 7 गाय बरामद किया गया वही 6 पशु तस्कर को अरेस्ट कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया ।