सीतारामडेरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ब्राउन शुगर बेचते युवक को दबोचा, 98 पुड़िया और ₹2200 नकद बरामद

जमशेदपुर: नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सीतारामडेरा थाना पुलिस को रविवार को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने कुंवा मैदान के पास छापेमारी कर ब्राउन शुगर बेचते हुए एक युवक को रंगेहाथ गिरफ्तार किया।

पकड़े गए युवक की पहचान उरांव बस्ती निवासी राजू लोहार के रूप में हुई है। एसएसपी ऑफिस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएसपी हेड क्वार्टर वन भोला प्रसाद ने बताया कि आरोपी के पास से 98 पुड़िया ब्राउन शुगर और ₹2200 नकद बरामद किए गए हैं।

जांच में यह भी पता चला है कि राजू पहले साकची थाना क्षेत्र में ब्राउन शुगर की बिक्री में शामिल था और उस मामले में उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, जहां वह करीब आठ महीने तक रहा।

जेल से छूटने के बाद भी उसने इस अवैध धंधे को नहीं छोड़ा और अब वह आदित्यपुर से ब्राउन शुगर मंगवाकर सीतारामडेरा इलाके में सप्लाई कर रहा था। पुलिस पूछताछ के दौरान उसने कई अन्य सप्लायरों के नाम उजागर किए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुट गई है। सभी औपचारिकताएँ पूरी करने के बाद आरोपी राजू लोहार को जेल भेज दिया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीतारामडेरा थाना प्रभारी निरंजन कुमार भी मौजूद थे।
