नामांकन में बंद सुविधा को जोड़कर सिंहभूम कॉलेज प्रबंधन वसूल रहा है शुल्क
चांडिल : चाण्डिल अनुमंडल क्षेत्र के कोल्हान विश्व विद्यालय के अंगीभूत महाविद्यालय सिंहभूम कॉलेज चांडिल में कोरोना काल के दौरान छात्रों से सुविधाओं के नाम पर नामांकन में शुल्क जोड़ लेने पर छात्रों ने रोष जताया है। अभाविप के नयन हालदार के नेतृत्व में छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रभारी प्राचार्य प्रो0 एके गोराई को इस सबंध में ज्ञापन सौंपा। छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन को दो दिनों का मोहलत देते हुए कहा है कि स्नातक तृतीय वर्ष एवं पीजी तृतीय वर्ष के नामांकन में जोड़कर बंद सुविधाओं के नाम पर लिया जाने वाला शुल्क को वापस नहीं लिया गया तो छात्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। पूर्व अभाविप छात्र नेता आकाश महतो ने कहा कि कॉलेज में पिछले चार वर्षो से एनएसस बंद है, तीन वर्षो से छात्र यूनियन का कार्यकाल बंद है, पिछले ड़ेढ़ वर्षों से एनसीसी बंद है, सभी परीक्षाएं स्थगित है, लाईब्रेरी में पुस्तक एवं अन्य सुविधाएं फिलहाल नदारद है। इसके बावजूद छात्रों से इनके नाम पर शुल्क वसूला जा रहा है। जो पुरी तरह से गलत है। इस मौके पर सिंहभूम कॉलेज चांडिल के ब्रांड एंबेसडर आकाश दास, अभाविप नेता आकाश महतो, सनातन गोराई, अमरनाथ कुंभकार, प्रशांत महतो, सुदीप्त योगी आदि शामिल थे।