किसान बिल के खिलाफ जमशेदपुर में भूख हड़ताल पर बैठे सिख ।

किसानों की दर्द की आग पंजाब ,हरियाणा होते हुए पूरे देश मे फैलता दिख रहा है । दिल्ली पहुचे लाखो लाख किसानों के समर्थन में आज जमशेदपुर गांधी घाट में सिखों का एक समूह आज एक दिवासिये भूख हड़ताल पर बैठ सरकार को दिया चेतवानी कहा अगर किसान विरोधी बिल वापस नही हुवा तो अब किसानों के पास आखरी रास्ता मौत का है जो जल्द होगा और तब सरकार की आंख खुलेगी ।