सोना देवी विश्वविद्यालय और NIELIT रांची के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर।
1 min read
न्यूज टेल डेस्क: घाटशिला स्थित सोना देवी विश्वविद्यालय (SDU) और राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) रांची के बीच आज एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। विश्वविद्यालय की ओर से समन्वयक डॉ. नित नैना और NIELIT की ओर से कार्यकारी निदेशक डॉ. नितिन कुमार पूरी ने हस्ताक्षर किए। यह साझेदारी डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने और राष्ट्रीय कौशल योग्यता रूपरेखा (NSQF) के तहत कौशल विकास पाठ्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए की गई है। MoU का उद्देश्य उद्योग, शिक्षण संस्थानों और अकादमिक विशेषज्ञों के समन्वय से पेशेवर, रोजगारोन्मुखी और समग्र विकास को बढ़ावा देना है।

डिजिटल शिक्षा, कौशल विकास और अनुसंधान को मिलेगा बढ़ावा।
इस समझौते के तहत दोनों संस्थान ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप, प्लेसमेंट, कार्यशालाओं, फील्ड विजिट, सम्मेलन और तकनीकी प्रशिक्षण जैसे क्षेत्रों में एक साथ कार्य करेंगे। प्रबंधन, वित्त, डिजिटल स्किल्स, उभरती तकनीक जैसे क्षेत्रों में कुशल मानव संसाधन विकसित करने की दिशा में यह MoU एक निर्णायक कदम माना जा रहा है। दोनों संस्थान संयुक्त रूप से डोमेन-विशिष्ट प्रशिक्षण व प्रमाणन कार्यक्रम तैयार करेंगे, तथा राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर संगोष्ठी, कार्यशाला, व्याख्यान एवं सम्मेलन आयोजित करेंगे। साथ ही फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम, छात्र आदान-प्रदान, कॉर्पोरेट ट्रेनिंग और शैक्षणिक परियोजनाओं के लिए भी परस्पर सहमति से कार्यक्रम संचालित होंगे।

एनईपी 2020 के तहत युवाओं को मिलेगा नया अवसर।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को ध्यान में रखते हुए SDU द्वारा क्रेडिट पाठ्यक्रम के रूप में NIELIT के NSQF प्रशिक्षण कार्यक्रमों को अपनाया जाएगा। उच्च शिक्षा की गुणवत्ता सुधार, छात्र विनिमय कार्यक्रम, फैकल्टी इंटरएक्शन और संयुक्त अनुसंधान जैसे बिंदुओं पर दोनों संस्थानों में सहयोग होगा। इस अवसर पर सोना देवी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री प्रभाकर सिंह, समन्वयक डॉ. नित नैना, सहायक कुलसचिव श्रीमती अर्चना सिंह और NIELIT रांची के कार्यकारी निदेशक डॉ. नितिन कुमार पूरी सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। यह साझेदारी युवा पीढ़ी के लिए रोजगारोन्मुख और तकनीकी दृष्टि से सक्षम भविष्य के निर्माण में सहायक सिद्ध होगी।