July 3, 2025

NEWS TEL

NEWS

IND vs ENG 1st Test: कप्तान बनते ही शुभमन गिल ने तोड़ा ICC का ड्रेस कोड नियम, लग सकता है जुर्माना

1 min read

न्यूज़टेल डेस्क:भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट में शुभमन गिल ने बतौर कप्तान अपने करियर की शानदार शुरुआत की है। पहले दिन उन्होंने नाबाद 127 रन की पारी खेली और भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। लेकिन इस ऐतिहासिक डेब्यू के साथ-साथ गिल एक नए विवाद में भी फंस गए हैं।

दरअसल, गिल को टेस्ट मैच में पारंपरिक ड्रेस कोड का उल्लंघन करते हुए देखा गया। उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान काले रंग के मोजे पहने, जो कि ICC के क्लॉज 19.45 का सीधा उल्लंघन है। इस नियम के तहत टेस्ट क्रिकेट में खिलाड़ियों को सिर्फ सफेद, क्रीम या हल्के भूरे रंग के मोजे पहनने की अनुमति है। यह नियम मई 2023 में MCC की सिफारिश पर लागू किया गया था।

अब गिल पर जुर्माना लग सकता है। अगर यह उल्लंघन जानबूझकर किया गया माना गया, तो उन्हें मैच फीस का 10 से 20% तक का जुर्माना देना पड़ सकता है। हालांकि अगर यह गलती अनजाने में हुई, तो उन्हें केवल चेतावनी देकर छोड़ा जा सकता है। इस मामले पर अंतिम निर्णय मैच रेफरी रिची रिचर्डसन लेंगे। क्रिकेट में इससे पहले भी ऐसे ड्रेस कोड उल्लंघन के मामले सामने आ चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.