शोयब अख्तर का भारत को लेकर बड़ा बयान
1 min read
न्यूज़ टेल/ डेस्क ; पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने एक बयान से क्रिकेट जगत में तहलका मचाने का काम किया है। अगर भारत और पाकिस्तान दोनों इस साल एशिया कप और विश्व कप के नॉकआउट चरण में पहुंचते हैं, तो वे कुल पांच एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेंगे।
पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर हमेशा उत्साहित रहते हैं और अपने कमेंट्स से सुर्खियां बटोरते हैं. भारत को 2 सितंबर को एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान से खेलना है।
शोएब अख्तर कहा, ‘एशिया कप 2023 में टीम इंडिया पर एक बार फिर बहुत दबाव होगा. भारतीय टीम पर उसी की मीडिया ही बहुत ज्यादा दबाव बना देती है और हर बार ऐसा ही देखने को मिलता है. भारत की टीम टैलेंटेड खिलाड़ी होने के बावजूद पाकिस्तान से इसलिए हार जाती है, क्योंकि उनकी मीडिया उन पर जरूरत से ज्यादा प्रेशर बना देती है.
शोएब अख्तर ने कहा, ‘यूएई में पिछले साल खेले गए एशिया कप 2022 में भी ऐसा ही देखने को मिला था, जब पूरा स्टेडियम नीले रंग की जर्सी पहने नजर आ रहा था और टीम इंडिया से जीत की बहुत ज्यादा उम्मीदें जोड़ी जा रही थीं. इस दबाव से टीम इंडिया को नुकसान हुआ और पाकिस्तान ने बिना किसी प्रेशर के मैच जीत लिया.
पाकिस्तान की टीम भारत के मुकाबले खुलकर खेली और जीत दर्ज की.’ इसके अलावा शोएब अख्तर ने कहा, ‘भारत से जो रेवेन्यू आईसीसी को जाता है, उससे पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेटरों को मैच फीस मिलती है. मैं चाहता हूं कि भारत इस वर्ल्ड कप से खूब पैसे बनाए. वर्ल्ड कप 2023 सबसे अलग और रोमांचक होगा.’