झारखंड में यूरिया की कालाबाजारी स्वीकार: शिल्पी नेहा तिर्की

कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने माना कि राज्य में यूरिया की कालाबाजारी हो रही है। उन्होंने बताया कि बारिश अधिक होने से मांग बढ़ी है, इसी कारण कालाबाजारी सामने आ रही है। पलामू में 4 दुकानदारों के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं और आगे कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

जनता दरबार में उठीं समस्याएं।
रांची में कांग्रेस भवन में आयोजित जनता दरबार में 74 लोगों ने अपनी समस्याएं मंत्री के सामने रखीं। इसमें बिजली बिल, पेंशन, तालाब जीर्णोद्धार, जल संकट और मंईयां सम्मान योजना से जुड़ी शिकायतें शामिल रहीं। हिंदपीढ़ी निवासी का 1.32 लाख रुपये का बिजली बिल भी प्रमुख मुद्दा रहा।

मंत्री का आश्वासन।
शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि जनता दरबार एक सकारात्मक पहल है, जिससे आम जनता को सीधे राहत मिल रही है। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि आम लोगों की समस्याओं का समाधान समय पर हो और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।