गुलाबी-नीली साड़ी में छाईं शिल्पा शेट्टी: 50 की उम्र में भी दिखीं कमाल की खूबसूरत, टीज़र लॉन्च में लुक ने मचाया धमाल
1 min read
न्यूज़टेल डेस्क:बॉलीवुड डीवा शिल्पा शेट्टी एक बार फिर अपने ग्लैमरस अंदाज़ से चर्चा में हैं। फिल्म ‘केडी – द डेविल’ के टीज़र लॉन्च इवेंट में उन्होंने पिंक और ब्लू सैटिन सिल्क टाई-डाई साड़ी पहनकर सबका दिल जीत लिया। उनकी ये साड़ी आकांक्षा गजरिया डिज़ाइन की थी, जिसकी कीमत ₹57,000 बताई जा रही है। शिल्पा का ट्रेडिशनल लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

शिल्पा ने साड़ी के साथ स्ट्रैप स्टाइल ब्लाउज़ पहना जो ब्लू-पिंक कॉम्बिनेशन में ग्लैमर का तड़का लगाता दिखा। उनकी ड्रेसिंग में देसी और मॉडर्न का बेहतरीन तालमेल नजर आया। खास बात ये रही कि उन्होंने लाइट मेकअप के साथ राउंड शेप इयररिंग्स और ब्लू स्टोन रिंग्स पहनीं, जो उनके पूरे लुक को परफेक्ट बना रही थीं।

50 की उम्र में भी शिल्पा की फिटनेस और खूबसूरती देखकर कोई नहीं कह सकता कि वो दो बच्चों की मां हैं। उनकी हर पब्लिक अपीयरेंस यह साबित कर देती है कि फैशन और फिटनेस के मामले में वो आज की यंग एक्ट्रेसेस को भी टक्कर देती हैं। उनके इस लेटेस्ट लुक से फैशन लवर्स को ढेरों स्टाइल टिप्स मिल रहे हैं।