सिदगोड़ा और टेल्को में सक्रिय चोरी-छिनतई गिरोह का भंडाफोड़, सात आरोपी गिरफ्तार।
न्यूज टेल डेस्क: जमशेदपुर में चोरी और छिनतई की बढ़ती घटनाओं पर कार्रवाई करते हुए सिदगोड़ा और टेल्को थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर एक सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। नीलडीह डालमा रोड स्थित हाई टेंशन टावर के पास छापेमारी कर पुलिस ने सात अपराधियों को गिरफ्तार किया। इन अपराधियों के पास से देशी पिस्तौल, मैगजीन, कारतूस, धारदार हथियार, मोबाइल फोन, दोपहिया वाहन और एक नीली सेंट्रो कार बरामद की गई है, जिसका इस्तेमाल वे घटनाओं में करते थे।

गिरफ्तार आरोपियों में हरपाल सिंह उर्फ गबरु, हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी, मनप्रीत सिंह, माइकल मोर्बिन दास उर्फ पीयूष सिंह, राहुल रजक, परमजीत सिंह और विशाल सिंह शामिल हैं। इनमें से कई के खिलाफ पहले से ही गोलमुरी, गोविंदपुर, सिदगोड़ा और टेल्को थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पूछताछ में सिदगोड़ा में एक महिला से कंगन छीनने और टेल्को में दो चेन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली है।

सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि सभी आरोपी सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दे रहे थे। गिरफ्तारी के बाद सभी की मेडिकल जांच कराई गई और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब गिरोह के नेटवर्क और अन्य संभावित साथियों की तलाश में जुट गई है।
