जुगसलाई थाना अंतर्गत स्टेशन रोड छप्पन भोग के पीछे 45 वर्षीय महिला की सड़ी गली अवस्था में शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी
जमशेदपुर : आसपास के लोगों ने छप्पन भोग के पीछे महिला का शव देखते ही जुगसलाई पुलिस को इसकी सूचना दी जहां जुगसलाई पुलिस छप्पन भोग के पीछे पहुंचकर महिला के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया इस संबंध में जानकारी देते हुए जुगसलाई थाने के सब इंस्पेक्टर हरिमोहन झा ने बताया कि सड़ी गली अवस्था में शव मिलने की सूचना पर उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया उन्होंने कहा कि महिला भीख मांग कर जीवन गुज़र बसर करती थी फिलहाल शव को कब्जे में ले लिया गया है और जुगसलाई स्थित पार्वती घाट में अंतिम संस्कार किया जा रहा है।