एल.बी.एस.एम कॉलेज में एफ.डी.पी. कार्यशाला के दूसरे दिन वरिष्ठ पत्रकार विकास श्रीवास्तव होंगे मुख्य वक्ता
1 min read
जमशेदपुर: एल.बी.एस.एम कॉलेज में आईक्यूएसी प्रकोष्ठ एवं E Digital India के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय डिजिटल अवेयरनेस एवं मीडिया साक्षरता पर एफ.डी.पी. कार्यशाला के दूसरे दिन का आयोजन 7 नवंबर को किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के महासचिव विकास श्रीवास्तव उपस्थित रहेंगे। विकास श्रीवास्तव वर्तमान में प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) में कार्यरत हैं और उन्होंने प्रभात खबर, हिन्दुस्तान तथा दैनिक भास्कर जैसे प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में अपनी सेवाएं दी हैं।

वे शैक्षणिक पोर्टल “कैंपस बूम” के संस्थापक हैं और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं। कार्यक्रम का समन्वयन श्री रामकृष्ण (निदेशक, E Digital India), नागेन्द्र राव एवं मनोज द्वारा किया जाएगा। कॉलेज प्रशासन ने सभी प्रतिभागियों एवं शिक्षकों से आग्रह किया है कि वे इस सत्र में भाग लेकर डिजिटल मीडिया और नई तकनीक से जुड़ी उपयोगी जानकारियाँ प्राप्त करें।
