टैलेंट को मौका देने के उद्देश्य से सेमिनार आयोजित
                न्यूज़ टेल/डेस्क: अमेरिकन कंपनी एमबीए सेंटर पूरे हिंदुस्तान में इनके ब्रांच है पर इस कंपनी में हमारे ही जमशेदपुर के एक नौजवान जो कि पहले क्रिकेटर थे क्रिकेट के शौक रखते थे आज वह इसी कंपनी के डायरेक्टर है अमेरिकन कंपनी क्योंकि पेरिस में अपनी पोस्ट पर गए हुए हैं जिनका नाम है आर्यन जो कि जमशेदपुर में पला बड़ा वाला स्कूल से पास किया इतनी कम उम्र पर उसने उस इतनी ऊंचाई छू लिए कि हम लोग अगर उसे मिलते हैं सुनते हैं तो हमें गर्व महसूस होगा जमशेदपुर का लाल आज पूरे देश में एक अच्छा ऊंचाई को छू रहे हैं।
छोटी सी बालक आज 24 साल उम्र के आर्यन अपने बॉस लौकी फ्रांस के रहने वाले डॉ एलियन से कहा कि मैं आज विश्व के मकान पर पहुंचा हूं जहां के पैदाइशी हूं पहला स्टेप हम लोग जमशेदपुर कोई चुना जाए और यह सोच लेकर आज वह जमशेदपुर में एक सेमिनार किए उस सेमिनार में उन्होंने कहा कि जमशेदपुर के लड़के लड़कियां यूं चांद जो भी अब है सारे के भीतर काफी टैलेंट है उस टैलेंट को उभारना और उसे मौका देना और उसे एक ऊंचाई तक ले जाने में वह मदद करेंगे इसी उद्देश्य से वह पूरे टीम को लेकर आज जमशेदपुर में सेमिनार किया।