October 21, 2025

NEWS TEL

NEWS

झारखंड में रात्रि 8:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक धारा 144 लागू रहेगा, दुकाने रहेंगे बंद

1 min read

स्वास्थ्य मंत्री  बन्ना गुप्ता  ने 10 लाख कोविशिल्ड वैक्सीन की मांग केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से किया

राँची: झारखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति की बैठक बुलाई गई। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा आपदा प्रबंधन की बैठक में कोरोना संक्रमण बढ़ता दिखाई दे रहा है
बाहर जाने वाले बाहर से आने वाले सभी लोगों को एहितयात बदलने का आग्रह करते हैं, सरकार के निर्देश का ध्यान पूर्वक पालन करें, 5000 अतिरिक्त हॉस्पिटल में बेडो की व्यवस्था करने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिया गया। यदि कोई दिक्कत या लक्षण नही तो होम आइसोलेशन में रहे, गंभीर स्थिति वाले लोग हॉस्पिटल में आये, स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं। सभी लोग मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और सुरक्षित रहे।  बैठक में आपदा मंत्री बन्ना गुप्ता के अलावा मुख्य सचिव, गृह विभाग के प्रधान सचिव, आपदा प्रबंधन प्रभाग के सचिव, स्वास्थ्य सचिव, परिवहन विभाग के सचिव आदि शामिल हुए।  राज्य सरकार ने इस को लेकर एक s.o.p. भी जारी किया है जिसमें
राज्य भर के सभी दुकान रविवार को बंद रहेंगे।


स्कूल बंद। परीक्षाओं पर रोक नहीं।
रात्रि के आठ बजे से दुकानें बंद रहेंगी।
दुकानदारों को नोटिस लगाने का आदेश। नो मास्क, नो एंट्री।
सभी जगह मास्क अनिवार्य। बिना मास्क के किसी भी भवन में प्रवेश रोक। 
जुलूस, प्रोसेशन, धरना-प्रदर्शन, मेला पर पाबंदी।
खेलकूद के आयोजन बंद। स्विमिंग पूल, जिम बंद। प्रशिक्षण जारी रहेगा।
बैंक्वेट हॉल शादी के लिए ही उपयोग होगा। शादी में 200 लोगों से अधिक के जुटान पर रोक।
श्राद्ध में 50 लोग शामिल हो सकेंगे।
रेस्तरां में कुल क्षमता से 50 प्रतिशत लोग बैठ सकते हैं।
धार्मिक स्थल पर 50 प्रतिशत लोगों के जुटान की अनुमति। इस क्रम में सामाजिक दूरी का पालन और मास्क की अनिवार्यता।

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.