November 4, 2025

NEWS TEL

NEWS

पथलगड़ी करने वालों की खैर नही एसडीएम

1 min read

लातेहार : प्रखंड मुख्यालय के थाना परिसर में लोगों को संबोधित करते हुए एस डी एम शेखर कुमार ने कहा कि पथलगाडी करना गैरकानूनी है ।किसी भी गाँव मे किसी को रोकना नही चाहिए ऐसा करने वालो से प्रसासन सख्ती से निपटेगी । पथलगड़ी मामले गुरुवार को एसडीएम शेखर कुमार की अध्यक्षता में लंका उचवावाल के लोगों को बुलाया गया।sdoने कहा कि कानून को हाथ में लेने का अधिकार किसी को नही है।उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अगर कानून को किसी ने हाथ मे लेने की कोशिश की तो प्रशासन उसके साथ सख्ती से निपटेगी।उन्होंने कहा कि सूचना मिली थी कि उचवावाल में पथलगड़ी किया गया है।वहीं लंका और उचवावाल के लोगों ने अधिकारियों को बताया कि ग्राम स्वराज अभियान के लोग गांव में आकर कुछ लोगों को साथ लेकर एक दूसरे से लड़ाने का काम किया है।जिससे आपसी सौहार्द्र बिगड़ रहा है।हाल में सरहुल पर्व पर भी महावीर परहिया ने संस्था के कहने पर आने जाने पर रोक लगा दिया गया।जिसपर सफाई देते हुए ग्राम स्वराज अभियान के जेम्स हेरंज ने साफ शब्दों में कहा कि पेसा कानून के तहत गांव के टोला को भी ग्रामसभा करने का अधिकार मिल गया।जिसकी जानकारी आला अधिकारियों को भी है।उन्होंने कहा कि अनहोनी घटना को देखते हुए गांव में प्रवेश करने वालों और किस काम से आये उसके लिए उनको रजिस्टर पर साइन करने कहा गया था।उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि गांव में सरहुल पर्व पर रोकने में ग्राम स्वराज का किसी तरह का कोई हस्तक्षेप नहीं है।वहीं संस्था के मिथिलेश कुमार ने कहा कि ग्राम स्वराज अभियान लोगों को सरकार विभिन्न योजनाओं के बारे जागरूक करने का काम करती है।पथलगड़ी से संस्था को कोई लेना देना नही है।मौके पर दोनों पक्षों में थाना परिसर में ही काफी तूतू मैं मैं हुई।ग्रामीणों ने प्रशांसन को बताया कि थाना में लंका और उचवावाल के लोगों को बुलाया गया था।ग्रामीणों ने कहा कि यहां दूसरे दूसरे गांव के लोगों बुलाकर भीड़ दिखाने के लिए लाया गया है।दोनों पक्ष के लोग थाना परिसर में कई बार हॉट टॉकिंग करने लगे।पुलिस के दबाव के कारण लोग शांत हुए।अंत में एसडीएम ने सभी लोगों से कहा कि कानून व्यव्स्था बनाये रखें।उन्होंने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर के लिए यहां सीओ और थाना प्रभारी हैं।वन विभाग का मामला है तो वन विभाग को बताएं।मौके पर सीओ बीरेंद्र किंडो,इंस्पेक्टर शशि कुमार सिंह,थाना प्रभारी शुभम कुमार,एसआई कैलाश बाड़ा, दिलीप रजक,जितेन्द्र सिंह,महावीर परहिया, विश्वनाथ राय,धर्मजीत राय,मथुरा उरांव,साहेब सिंह,भरदुल सिंह,भरहुली सिंह,जदु परहिया, ललन राम,कमेश राम,करम राम,महेंद्र सिंह,दिलेश्वर सिंह,भुखन सिंह,वनपाल ललन उरांव,अमित कुमार,कुंवर सिंह,रिंकू राय,भगवती उरांव,साहेब सिंह,सुदेश्वर सिंह समेत सैकडों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.