सरयू रॉय ने मुख्यमंत्री से धालभूम अनुमंडल में पूर्णकालिक एसडीओ नियुक्ति की तत्काल मांग की
जमशेदपुर: पूर्वी के विधायक और जदयू नेता सरयू रॉय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से धालभूम अनुमंडल में पूर्णकालिक सिविल एसडीओ की जल्द नियुक्ति की मांग की है। उन्होंने कहा कि एसडीओ का पद कई महीनों से खाली है और अस्थायी प्रभार के कारण आम जनता के महत्वपूर्ण कार्य लंबित पड़े हैं। सरयू रॉय ने आरोप लगाया कि सामान्य प्रशासन विभाग में शिथिलता बढ़ी है, जिसका असर जिला और प्रखंड स्तर की प्रशासनिक दक्षता पर साफ दिख रहा है। उन्होंने बताया कि 80 से अधिक उप समाहर्ता स्तर के अधिकारी स्थानांतरण के बाद पोस्टिंग का इंतजार कर रहे हैं, जबकि दूसरी ओर डीसी, डीडीसी और एसडीओ जैसे महत्वपूर्ण पद महीनों तक प्रभार में चलते हैं। विधायक ने कहा कि पुलिस और अन्य राजपत्रित अधिकारियों की प्रोन्नतियां भी रुकी हुई हैं, जिससे पूरे प्रशासनिक ढांचे की कार्यक्षमता प्रभावित हो रही है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि लंबित नियुक्तियों और पदस्थापनों को जल्द पूरा कर सामान्य जनहित के कार्यों में तेजी लाई जाए।