जमशेदपुर में RAYON PLUS द्वारा झारखंड का पहला इवास मॉड्यूलर किचन शोरूम काशीडीह में शुरू, सरयू राय ने किया उद्घाटन
1 min read
जमशेदपुर:जमशेदपुर में RAYON PLUS द्वारा झारखंड का पहला “इवास मॉड्यूलर किचन और वॉडरॉब्स” शोरूम का भव्य शुभारंभ किया गया। इस शोरूम का उद्घाटन पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सरयू राय के कर कमलों से संपन्न हुआ।

इस खास मौके पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए और मॉड्यूलर किचन की नई रेंज को देखा।उद्घाटन समारोह में ‘इवास’ मॉड्यूलर किचन के पहले ग्राहक बने शिवम कंस्ट्रक्शन के मालिक वीरेंद्र सिंह, जिन्होंने कंपनी के प्रोडक्ट्स की क्वालिटी की सराहना की।इवास मॉड्यूलर किचन 10 साल की गारंटी के साथ उच्च गुणवत्ता में उपलब्ध है, जिसे ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।

इस अवसर पर प्रोपराइटर अभय नारायण लाल, निवास कंपनी के ऑपरेशन मैनेजर राजेश कुमार, और राजेश सिंह चंद्रवंशी भी मौजूद रहे। सभी ने कंपनी के विज़न और ग्राहकों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किचन प्रदान करने की प्रतिबद्धता को साझा किया। मौके पर मौजूद लोगों ने भी कंपनी की पहल की सराहना की और स्थानीय स्तर पर ऐसे शोरूम की आवश्यकता को उचित ठहराया।