वरिष्ठ पत्रकार अरुण रंजन के निधन पर सरयू राय ने जताया शोक, कहा- यह मेरी व्यक्तिगत क्षति है

जमशेदपुर: वरिष्ठ पत्रकार अरुण रंजन के निधन पर राज्य के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता सरयू राय ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने इस क्षति को व्यक्तिगत दुख बताते हुए कहा कि अरुण रंजन से उनका संबंध 1974 के जेपी आंदोलन के समय से रहा, जो उनके अंतिम दिनों तक बना रहा।सरयू राय ने बताया कि वह ‘रविवार’ पत्रिका और ‘नवभारत टाइम्स’ में अरुण रंजन के साथ लंबे समय तक जुड़े रहे।

नवभारत टाइम्स में संपादक रहते हुए अरुण रंजन ने उन्हें स्वतंत्र पत्रकार के रूप में लेखन का अवसर दिया था। राय ने विशेष रूप से उल्लेख किया कि उनके लेखों का संकलन “समय का लेख” जब दिल्ली के प्रभात प्रकाशन से प्रकाशित हुआ, तो अरुण रंजन ने उसकी भूमिका भी लिखी थी।

उन्होंने अरुण रंजन को एक मेधावी, मेहनती और दूरदर्शी पत्रकार बताया और कहा कि उनकी स्मृति हमेशा जीवित रहेगी। सरयू राय ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए उन्हें अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा, “ईश्वर पुण्यात्मा को सद्गति प्रदान करें। ॐ शांति।”