‘जनता लाचार, हेलीकॉप्टर में सरकार’ : रोहिणी आचार्य
1 min readपटना: मॉनसून की शुरुआत में ही अत्यधिक वर्षा होने की वजह से बिहार में इस बार समय से पहले ही बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. बाढ़ की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गई है. लोग घर-द्वार छोड़कर ऊंचे स्थानों पर जाने को विवश हैं. ऐसे में दिल्ली से आंखों का ऑपरेशन कराकर लौटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया था. हवाई सर्वेक्षण के बाद उन्होंने जल संसाधन विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की थी. इस बैठक में बाढ़ प्रभावित जिलों के जिलाधिकारी भी मौजूद थे.

केवल हवाई सर्वेक्षण कर रही सरकार अब मुख्यमंत्री के हवाई सर्वेक्षण पर विपक्ष ने निशाना साधना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. ट्विटर पर एक्टिव रहने वाली रोहिणी ने कहा कि बाढ़ की वजह से जनता रो-बिलख रही है. लेकिन सरकार गूंगी बहरी बनी केवल हवाई सर्वेक्षण कर रही है. बिहार में विपदाओं की बहार है, लेकिन मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर पर सवार होकर सिर्फ जायजा ले रहे हैं. रोहिणी आचार्य ने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में बाढ़ राहत के नाम पर घोटाले का सिलसिला जारी है. वहीं, हवाई सर्वेक्षण के नाम पर झील सा नज़ारा देखने का वषों से चला आ रहा सिलसिला भी जारी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ” हेलीकॉप्टर में सरकार है. बाढ़ में डूबी आम जनता लाचार है.”