संस्कृति संस्था ने मनाया “रंगीलो सावन” का भव्य आयोजन।
1 min read
न्यूज टेल डेस्क: शहर की प्रतिष्ठित संस्था संस्कृति द्वारा सावन के पावन अवसर पर Dayal International, साकची में रंगारंग कार्यक्रम “रंगीलो सावन” का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर शहर की महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सजधज कर पहुंचीं और भारतीय संस्कृति की खूबसूरत झलक देखने को मिली। मुख्य अतिथि के रूप में श्री दिनेश कुमार, श्रीमती कल्याणी सरन, श्रीमती कविता परमार और श्रीमती मंजू सिंह मौजूद रहीं। कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में प्रियंका मंडल ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।

प्रतियोगिताओं में दिखी महिलाओं की रचनात्मकता।
कार्यक्रम में साड़ी ड्रेपिंग और राखी प्लेटर सजावट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। साथ ही बेस्ट हेयर स्टाइल और बेस्ट स्माइल श्रेणी में भी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। मंच पर माही जायसवाल और मीनू की मनमोहक नृत्य प्रस्तुति तथा अल्का जी के मधुर गीतों ने उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया। इसके अलावा तम्बोला गेम्स ने मनोरंजन का माहौल और भी रोचक बना दिया।

टीम भावना और सहयोग से मिली सफलता।
इस सफल आयोजन के पीछे सुनिता, एकता, माधवी, रंजना, मोनिका, अनिता और लिली का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने समर्पण और टीम वर्क के साथ कार्यक्रम को यादगार बनाया। संस्था संस्कृति ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प दोहराया।