संकट मोचन हनुमान मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का हुआ विधिवत रूप से शुभारंभ
जमशेदपुर : मानगो दाईगुट्टू कावेरी रोड में स्थित नवनिर्मित संकट मोचन हनुमान मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेता विकास सिंह शामिल हुए। दाईगुट्टू निवासी राजकुमार वर्मा एवं बाबू राम जी ने अपनी कीमती जमीन मंदिर के लिए दान में दिया और कावेरी रोड में बजरंगबली की मंदिर का निर्माण करवाया बस्ती में मंदिर नहीं रहने के कारण स्थानीय महिलाओं को पूजा अर्चना करने में काफी दिक्कत होती थी यह सब दिक्कत को देखते हुए मंदिर का निर्माण कराया गया मंदिर में बजरंग बली की प्रतिमा स्थापित की जाएगी प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा हेतु तीन दिवसीय विधि विधान से पूजा अर्चना कर भगवान को मंदिर में स्थापित किया जाएगा । प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में आज स्थानीय महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा कर स्वर्णरेखा नदी से जल लाकर पूजा का शुभारंभ किया गया। कलश यात्रा के बाद बेदी का निर्माण कर भगवान को विधि विधान से पूजा कर नगर भ्रमण कर मंदिर में स्थापित किया जाएगा साथ ही तीन दिन तक मंदिर में अखंड रामायण पाठ का भी आयोजन किया गया है प्राण प्रतिष्ठा के बाद महा भंडारे का आयोजन किया गया है जिसमें दाईगुट्टू के सभी लोगों को निमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य रूप से जमीन दाता राजकुमार वर्मा एवं बाबूराम, सहित रंजीत साव, लोकेश सिंह, सौरभ सिंह, सूरज प्रसाद साव, नरेश साव, अरुण सिंह, भीम सिंह, गोपाल यादव सहित स्थानीय लोग हुए हैं।