भारतरत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के तीसरे पुण्यतिथि के मौके पर देशभर में युवा भाजपा के द्वारा निकाला गया संकल्प यात्रा
जमशेदपुर : देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के तीसरे पुण्यतिथि के मौके पर देश भर में युवा भाजपा के द्वारा संकल्प यात्रा निकाली गई , वही जमशेदपुर के मोदी पार्क से सुबह 7 बजे यह यात्रा निकाली गई , जहां जिले के सांसद विद्दुत वरण महतो तथा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
इस दौरान तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ एन. सी.सी कैडेट्स भी मौजूद रहे, जिन्हें पार्टी के द्वारा सम्मानित भी किया गया, गुब्बारा उड़ाकर यात्रा की शुरुवात की गई , मौके पर मौजूद मुख्य अतिथियों ने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी दूरदर्शी नेता थे, उनके प्रधानमंत्री काल मे भारत देश को तीन राज्य झारखंड , उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ मिला , पोखराण के भूमि और सफल परमाणु परीक्षण उन्ही के प्रधानमंत्री काल मे किया गया और भारत परमाणु सम्पन्न देश बना , उनकी दूरदर्शी सोच को लेकर ही आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे बढ़ रहे हैं और आगामी 25 वर्ष बाद यानी जब भारत देश आजादी का शताब्दी वर्ष मनाएगा तो भारत देश विकाशशील देश नही बल्कि विकसित राष्ट्र बनेगा।
