संभल सड़क हादसा: तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर में दूल्हे समेत 8 लोगों की मौत, PM मोदी ने जताया शोक
1 min read
उत्तर प्रदेश:उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक तेज रफ्तार बोलेरो बारात ले जाते समय अनियंत्रित होकर जनता इंटर कॉलेज की दीवार से टकरा गई। इस हादसे में दूल्हे समेत कुल 8 लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना थाना जुनावई क्षेत्र की है, जहां हरगोविंदपुर गांव से बारात बदायूं जिले के बिल्सी जा रही थी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो वाहन के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही 5 लोगों की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल 5 लोगों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में तीन और लोगों—रवि, कोमल और मधु—ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही संभल के एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई और एएसपी अनुकृति शर्मा मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया। हादसे की प्राथमिक जांच में तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही को कारण बताया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा कि PM मोदी ने मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। प्रशासन ने पीड़ित परिवारों से संपर्क साधा है और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।