साकची का दिल्ली दरबार 72 घंटे के लिए सील, ग्राहक की शिकायत पर जेएनएसी ने की कार्रवाई
1 min readजमशेदपुर : साकची गोलचक्कर के समीप स्थित दिल्ली दरबार को जेएनएसी ने 72 घंटे के लिए सील कर दिया. वहां कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन कर ग्राहकों को सेवाएं प्रदान की जा रही थी. जेएनएसी के सिटी मैनेजर संदीप कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह एक ग्राहक की ओर से दिल्ली दरबार में कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन की शिकायत प्राप्त हुई थी. जिसके बाद वहां शाम में औचक छापा मारा गया. जहां संचालक, स्टाफ एवं मौजूद ग्राहकों की ओर से कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन पाया गया.
छापामारी के समय लोग बिना मास्क के बैठे थे
उन्होंने कहा कि जब छापा मारा गया तो वहां अधिकांश लोग बगैर मास्क के बैठे पाए गए. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी उल्लंघन पाया गया. उन्होंने कहा कि पूरी प्रक्रिया की विडियोग्राफी भी करायी गई. हालांकि विडियोग्राफी के दौरान संचालक की ओर से हल्का विरोध किया गया. लेकिन सबूत दिखाए जाने के बाद वे चूप हो गए. जिसके बाद कोविड नियमों के तहत दिल्ली दरबार को तीन दिन (72 घंटे) के लिए सील कर दिया गया. उन्होंने कहा कि संचालक की ओर से जब दोबारा ऐसा नहीं करने की अंडरटेकिंग दी जाएगी तभी सील खोली जाएगी. दूसरी ओर, जेएनएसी की उड़नदस्ता टीम ने बिरयानी हाउस में छापा मारा. हालांकि वहां कोई उल्लंघन नहीं पाया गया. दूसरी ओर जेएनएसी की इस कार्रवाई से साकची-आमबगान रोड कुछ देर के लिए जाम हो गया. पुलिस की टीम को देखकर लोग जिज्ञासावश रूककर कार्रवाई देखने लगे