साकची वीटू मॉल फायरिंग कांड: पैसे के बंटवारे में भिड़े दो गुट, दो आरोपी गिरफ्तार।
1 min read
न्यूज टेल डेस्क: जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र स्थित वीटू शॉपिंग मॉल के पास 31 मई की रात हुई फायरिंग कांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों – आरिफ अली और आलमगीर खान – को गिरफ्तार कर लिया है। सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि आरोपियों के पास से एक पिस्टल और सफेद रंग की स्कॉर्पियो बरामद की गई है, जो वारदात में प्रयुक्त हुई थी।

गिरफ्तारी के बाद खुलासा: स्कॉर्पियो में छिपा रखी थी पिस्तौल। गिरफ्तार आरिफ अली, मानगो के जवाहर नगर रोड नंबर 14 का निवासी है, जबकि आलमगीर खान आजाद बस्ती फॉरेस्ट लाइन में रहता है। पूछताछ में आरिफ ने खुलासा किया कि फायरिंग के बाद दानिश ने उसे पिस्तौल सौंप दी थी, जिसे वह स्कॉर्पियो गाड़ी में छिपाकर घूम रहा था। 6 जून की रात पुलिस ने आरिफ को धर दबोचा और पूछताछ के बाद आलमगीर को भी हिरासत में ले लिया गया।

नदीम-दानिश गुटों की आपसी रंजिश बनी वारदात की वजह। सिटी एसपी के अनुसार, यह फायरिंग बकाया पैसों के बंटवारे को लेकर नदीम और दानिश गुटों के बीच आपसी विवाद के कारण हुई थी। दोनों आरोपियों को साकची थाना लाकर पूछताछ के बाद एमजीएम अस्पताल में मेडिकल जांच करवाई गई और फिर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द ही पूरे गिरोह का खुलासा होने की उम्मीद जताई गई है।
