केसर जैसा कीमती हैअपना समाज : जयंत सिन्हा
1 min readजमशेदपुर : भारत के इतिहास में कायस्थ समाज की उपलब्धि में हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा अपने समाज को केसर जैसे कीमती समान से की तुलना। कहा इसी तरह देश मे योगदान है हमारे कीमती समाज का जो किसी भी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हैं। वही यह कार्यक्रम जमशेदपुर, सोनारी , चित्रगुप्त भवन में दो दिवसीय कायस्थ महासभा सभा का सेमिनार आयोजित हुआ। जिसमें पूर्व मंत्री एवं बीजेपी के हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा ने भाग लिया।
महासभा के स्टेट प्रेसिडेंट ओपी श्रीवास्तव , धनबाद से बीजेपी के mla राज सिन्हा, मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं शिक्षा मंत्री vishwesh सारंग, बनारस के कायस्थ महासभा के युवा अध्यक्ष एवं एमएलसी आशुतोष सिन्हा, इलाहाबाद से कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जितेंद्र नाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के युवा अध्यक्ष डॉ अमित श्रीवास्तव, बिहार से कायस्थ महासभा के राजकीय अध्यक्ष श्रीवास्तव कथा कायस्थ कायस्थ समाज के अन्य गणमान्य एवं सदस्य उपस्थित रहे।






