दुखद : एमजीएम में आई थी ईलाज कराने चोरी हो गया सारा चीज
जमशेदपुर : मानगो उलीडीह कुंवर सिंह रोड के रहने वाले परविंदर सिंह की पुत्री लवली कौर का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है आज प्रातः 7:00 बजे लवली की मां जब नर्स को बुलाने गई उसी बीच लवली का मोबाइल जिससे वह पढ़ाई लिखाई करती थी, बैग में रखे हुए ₹7500 , सारा रिपोर्ट एवं डॉक्यूमेंट चोरी हो गया ।

लवली के परिजनों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर इसकी जानकारी दी। लवली के परिजनों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बताया कि जिस दिन अस्पताल में सचिव महोदय आए थे उस दिन इलाज सही ढंग से नहीं होने की शिकायत हम लोगों ने अधिकारियों को किया था सचिव महोदय के जाने के बाद अस्पताल के एक कर्मचारी आकर बताया कि होशियार बनती हो ना तुम्हें ऐसा नाच नचाएंगे कि समझ में आ जाएगा। शायद उसी कारण से मेरा सब कुछ चोरी हो गया । भाजपा नेता विकास सिंह ने अस्पताल जाकर परिजनों को लेकर अधीक्षक से मिलकर सीसीटीवी खंगालने के लिए कहा, साथ ही मामले की जांच करने को कहा।
विकास सिंह ने साकची थानेदार को दूरभाष में सारे मामले की जानकारी देकर मुकदमा दर्ज करने को कहा। लवली की मां ने भाजपा नेता विकास सिंह को बताया की दवा खरीदने के लिए जो पैसे रखे थे और जो दवा मैंने खरीदे थे सभी चोरी हो गए अब मैं कहां से दवा लाऊंगी मुझे समझ में नहीं आ रहा है । भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि दवा की कमी नहीं होने दी जाएगी। विकास सिंह अपनी तरफ से सारी दवाइयां उपलब्ध कराएंगे। भाजपा नेता विकास सिंह के साथ राम सिंह कुशवाहा ,मनोज ओझा, प्यारेलाल साह, जसपाल सिंह मुख्य रूप से अस्पताल में मौजूद हुए।