दुखद खबर : विगत दिनों बालक सुजीत गोराई की गुमशुदगी की रिपोर्ट मानगो थाना में लिखवाई गई थी, आज मासूम का शव कुमरुम बस्ती पहाड़ में मिला, पूरे इलाके में सनसनी

जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत कुमरूम बस्ती निवासी धारणी गोराई के 11 वर्षीय बेटे सुजीत गोराई का शव उसके घर से 200 मीटर दूर पहाड़ पर मिला। स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना परिजनों को दी। इधर सूचना पाकर मानगो पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पहाड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजी दी। सुजीत के परिजन दिहाड़ी मजदूरी का काम करते है। गुरुवार को वे लोग जब काम करके आए तो देखा की सुजीत घर पर नहीं है। उन्होंने काफी खोजबीन की पर सुजीत नही मिला। इसकी सूचना परिजनों ने भाजपा नेता विकास सिंह को दी। विकास सिंह ने परिजनों को लेकर मानगो थाना पहुंचे और मामले की जानकारी मानगो पुलिस को दी। इस मामले में धारणी गोराई ने लिखित शिकायत भी की थी। शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुट गई थी। शनिवार सुबह जब बस्ती के कुछ लोग पहाड़ पर गए तो देखा की सुजीत का शव पड़ा हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।