राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण के ग्रामीण जिलाध्यक्ष ज्योतिर्मय दास का रंग लाया प्रयास
1 min read2 करोड़ 26 लाख से बनेगी जग्गनाथपुर से दरखुली रोड भाया कुमारडुबी सड़क।
जमशेदपुर : जग्गनाथपुर से दरखुली रोड भाया कुमारडुबी सड़क लगभग 2 करोड़ 26 लाख 77 हजार के लागत से बनेगा। सड़क का टेंडारिकरण हो चुका है जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। सड़क बनने के खबर से ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना नहीं है। 15 साल के इंतजार के बाद उनको नया सड़क मिलेगा। रेट नहीं मिलने के कारण इससे पहले एक बार 2018-19 में इस सड़क के टेंडर निरस्त हो चुके हैं। अब जाकर टेंडर होने पर सड़क का निर्माण कार्य हो पायेगा। राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के जिला अध्यक्ष सह कुमारडुबी वासी ज्योतिर्मय दास ने पिछले कई सालों से सड़क निर्माण के लिए केंद्रीय परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, झारखण्ड सरकार एवं वर्तमान मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, पूर्व सह वर्तमान उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम सहित कइयों को कई बार पत्र और मेल कर चुके है। श्री दास ने जग्गनाथपुर से दरखुली रोड भाया कुमारडुबी सड़क का टेंडारिकरण होने पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को पत्र और ट्वीट कर आभार जताया साथ में ग्रामीणों को बधाई भी दी। श्री दास ने बताया सड़क मरमत नही होने पर ग्रामीणों को खाफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था,खासकर बारिश के समय। बारिश के समय ग्रामीणों के बीमार मरीजों, गर्भवती महिला को हॉस्पिटल ले जाने में बहुत दिक्कतें का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा किसान को खेत से फसल लाने और ले जाने, गांव तक बस आने जाने में, बच्चों को स्कूल-कॉलेज जाने, सब्जी विक्रेताओं को साइकिल पर सब्जी ले जाने और लाने, छोटे दुकानदारों को सामान ढुलाई, रिक्शा और टेम्पू चालकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। श्री दास ने ग्रामीणों से अपील की है कि
सड़क बनने का रास्ता तो साफ हो गया अब बात है निर्माण की जिसमें टेंडर होना इसकी एक प्रक्रिया है। इसे यज्ञ की पूर्णाहुति न मान लिया जाए। हम सब लोग निर्माण पर भी नजर रखें। जिससे सड़क की क्वालिटी में कोई कमी न रह जाए।