रोटरी क्लब चाईबासा द्वारा गोद लिए गए टीबी मरीजों को वितरित किया गया पोषाहार, मरीजों के लिए स्वास्थ्य जागरूकता का भी दिया गया संदेश

चाईबासा:चाईबासा के रोटरी क्लब चाईबासा के द्वारा एक सराहनीय पहल करते हुए पूर्व चिन्हित टीबी मरीजों के बीच पोषाहार का वितरण किया गया।रोटरी क्लब चाईबासा बीते दो वर्षों से टीबी मरीजों को गोद लेकर न सिर्फ उन्हें पोषाहार उपलब्ध करा रहा है, बल्कि उनके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का भी पूरा ख्याल रख रहा है।इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष हर्ष राज मिश्रा ने बताया कि टीबी जैसी गंभीर बीमारी से निपटने के लिए मरीजों को नियमित दवाइयां लेनी चाहिए, व्यायाम करना चाहिए, स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए और समय पर पौष्टिक आहार लेना चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि रोटरी क्लब चाईबासा आगे भी इस तरह के प्रयासों को निरंतर जारी रखेगा।कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अन्य सदस्य—सुशील मूंधड़ा, सचिव सुशील चोमाल, रितेश मूंधड़ा सहित सदर अस्पताल के डीटीओ सुंदर मोहन सामंत, जिला प्रोग्राम मैनेजर विनय कुमार और टीबी विभाग से जुड़े ओमप्रकाश ठाकुर व भीष्म प्रधान भी मौजूद रहे।

यह पहल न केवल मरीजों के लिए मददगार साबित हो रही है, बल्कि समाज को एक सकारात्मक संदेश भी दे रही है कि यदि सही समय पर इलाज और देखभाल मिले तो टीबी जैसी बीमारी को भी हराया जा सकता है।