सड़क दुर्घटना में घायल रोशन ने भी दम तोड़ा, पूरे दाईगुट्टू में पसरा मातम हर की आंखे हुई नम
जमशेदपुर : साकची हाथी घोड़ा मंदिर के पास मंगलवार की शाम सड़क हादसे में मानगो दाईगुटु के रहने वाले 15 वर्षीय हर्ष कुमार की मौत हो गई थी। घटना में उसके दो दोस्त भी घायल हो गए थे। इसमें रोहन का इलाज टीएमएच में चल रहा था। इलाज के क्रम में रोहन की मौत बुधवार की सुबह हो गई। दाईगुट्टू में दो किशोरों की मौत के बाद शोक का माहौल है। लोग सिर्फ सड़क हादसे की ही बात कर रहे हैं। आखिर दोनों बिन हेलमेट के स्कूटी लेकर साकची के तरफ क्यों गए थे। बस्ती के लोगों की जुबान पर सिर्फ यही बात है। वहीं हर्ष कुमार का बुधवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंतिम संस्कार में बस्ती के लोगों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। घटना में एक और साथी घायल है जिसे हल्की चोटें आई है।