युवा दिवस पर आयोजित ड्रॉइंग प्रतियोगिता में रॉकी और शानवी बने विजेता
1 min read
एआई भविष्य की कुंजी : डॉ मौसमी जमशेदपु
जमशेदपुर: राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सामाजिक संस्थान आरम्भ और ई डिजिटल इंडिया स्किल डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन ड्रॉइंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विषय “भविष्य का युवा – एआई और भविष्य का भारत” रहा, जिसमें सीनियर एवं जूनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ मौसमी पॉल, (एलबीएसएम कॉलेज) ने अपने संबोधन में कहा कि “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आज के युवाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

यदि युवा एआई और तकनीक को सही दिशा में अपनाते हैं, तो वे न केवल अपना बल्कि देश का भविष्य भी उज्ज्वल बना सकते हैं।”विशिष्ट अतिथियों मेंडॉ. रवि रंजन (को-ऑपरेटिव कॉलेज), आज़ाद (करीम सिटी कॉलेज), सचिन (एआई एक्सपर्ट), चंदना ठाकुर उपस्थिति रही। *ड्रॉइंग प्रतियोगिता के परिणाम* सीनियर वर्ग:प्रथम – रॉकी हांसदा द्वितीय – रोहित साहू तृतीय – सोनी कुमारी जूनियर वर्ग:प्रथम – शानवी सावद्वितीय – अदिति सिंह तृतीय – रूद्र प्रताप सिंह प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं सम्मान प्रदान किया गया।इस अवसर पर नगेन्द्र, श्रेया, प्रिया, शुली, सोनी, खुशबू, रुकसार एवं सबीनाकी सक्रिय भूमिका रही।

कार्यक्रम का नेतृत्व ई – डिजिटल इंडिया के निदेशक रामकृष्ण ठाकुर के मार्गदर्शन में किया गया। आयोजकों ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का उद्देश्य युवाओं में रचनात्मकता, तकनीकी सोच और एआई आधारित भविष्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।