रॉबिन हुड आर्मी ने शुरू किया 1 से 15 अगस्त तक देशव्यापी भोजन वितरण अभियान।
1 min read
न्यूज टेल डेस्क: रॉबिन हुड आर्मी ने आजादी के 78वें वर्षगांठ के अवसर पर 1 अगस्त से 15 अगस्त तक देशभर में विशेष अभियान चलाने की घोषणा की है। इस अभियान के तहत संगठन का लक्ष्य 78 लाख जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचाने का है। जमशेदपुर में भी इस अभियान के अंतर्गत करीब 3 लाख गरीब लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।

78 सरकारी विद्यालयों का कायाकल्प करेगी रॉबिन हुड आर्मी।
भवानी शंकर गुप्ता ने बिष्टुपुर स्थित राजस्थान भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि रॉबिन हुड आर्मी न केवल भूख मिटाने का कार्य कर रही है, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में भी योगदान दे रही है। इस वर्ष संस्था द्वारा देशभर के 78 जर्जर हो चुके सरकारी विद्यालयों का कायाकल्प किया जाएगा ताकि बच्चों को बेहतर शैक्षणिक माहौल मिल सके।

बच्चों को मुफ्त में दी जाएगी पाठ्य सामग्री।
संस्था ने बताया कि विद्यालयों के पुनर्निर्माण के साथ-साथ वहां पढ़ने वाले बच्चों को मुफ्त में पाठ्य सामग्री भी वितरित की जाएगी। रॉबिन हुड आर्मी का उद्देश्य शिक्षा और पोषण दोनों मोर्चों पर काम कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है। संवाददाता सम्मेलन में संस्था की आगामी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।