पाइप फट जाने के कारण सड़क बना तालाब
जमशेदपुर : मानगो डिमना बस्ती के मंगल कॉलोनी में जाने वाले मुख्य सड़क पर पेयजल आपूर्ति का पाइप फट जाने के कारण बीच सड़क में जल का जमाव हमेशा रहता है मंगल कॉलोनी की समस्या सुनकर भाजपा नेता विकास सिंह मंगल कॉलोनी पहुंचकर स्थानीय लोगों की समस्या सुनी स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बताया कि मंगल कॉलोनी के लोगों ने कई बार पेयजल स्वच्छता विभाग में इसकी लिखित शिकायत की पर सुनवाई नहीं हुई । सड़क में इतना पानी जमा रहता है कि लोग पैदल जा ही नहीं सकते अगल बगल जो दुकानदार हैं जलजमाव से परेशान हो गए हैं कोई भी गाड़ी जाती है तो जमा हुआ गंदा पानी का छींटा दुकानों में पड़ता है । मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने पेयजल स्वच्छता विभाग के अधिकारी और संवेदक को मामले की जानकारी दी और पाइप अभिलंब दुरुस्त करने को कहा विकास सिंह ने बताया कि एक और पानी की बर्बादी भी हो रही है और दूसरी ओर लोगों को परेशानी भी हो रही है अधिकारियों ने भाजपा नेता विकास सिंह ने बताया कि जल्द मरम्मत का कार्य करवा दिया जाएगा।मुख्य रूप से विकास सिंह ,अमरिंदर पासवान ,जसवीर सिंह, बलविंदर सिंह,,जसपाल सिंह बंटी सिंह, राहुल यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे।