October 21, 2025

NEWS TEL

NEWS

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद का AIIMS में धीमी गति से स्वास्थ्य में हो रहा है सुधार : जेल आईजी

राँची : चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता और पिछले ढाई महीने से दिल्ली एम्स में इलाजरत राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य को लेकर जेल प्रशासन की ओर से एम्स के निदेशक को पत्र लिखा गया है। बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार के जेल अधीक्षक ने लालू के स्वास्थ्य की जानकारी को लेकर एम्स निदेशक को पत्र लिखा है। जेल आईजी विरेंद्र भूषण ने बताया कि दिल्ली एम्स से पत्र के माध्यम से जवाब आया है कि अभी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के स्वास्थ्य को स्थिर होने में 3 से 4 सप्ताह और लगेगा । साथ ही कहा कि पत्र द्वारा जो जानकारी एम्स द्वारा दी गयी है उसके अनुसार लालू प्रसाद के स्वास्थ्य में धीरे – धीरे सुधार हो रहा है, तीव्र सुधार नहीं हो रहा है। एम्स के अनुसार लालू प्रसाद का स्वास्थ्य अभी ऐसा नहीं है कि उन्हें एम्स से रीलीज किया जा सके।

गौरतलब है कि लालू प्रसाद का पिछले ढाई महीने से भी अधिक समय से एम्स दिल्ली में इलाज चल रहा हैं। 72 वर्षीय लालू को करीब 18 तरह की बीमारियां हैं। रिम्स में इलाज के दौरान तबीयत बिगड़ने पर लालू को 23 जनवरी को रिम्स के आठ सदस्यीय मेडिकल बोर्ड की टीम ने जांच के बाद दिल्ली स्थित एम्स में बेहतर इलाज के लिए भेजने की अनुशंसा की थी। इसके बाद एयर एम्बुलेंस से परिवार के सदस्य उन्हें रांची रिम्स से दिल्ली एम्स लेकर गए थे। आपको बता दें कि लालू प्रसाद करीब 18 तरह की बीमारियों से ग्रसित हैं। इनमें टाइप टू डायबिटीज, हाइपरटेंशन, पेरिएनल एब्सेस, किडनी इंज्यूरी एंड क्रोनिक किडनी डिजीज, पोस्ट वॉल्व रिप्लेसमेंट, प्रोस्थेटिक हाइपर प्लेसिया, सेकेंड्री डिप्रेशन, लो बैक डिफ्यूज डिस्क, लेफ्ट आई इमैच्योर कैटरेक्ट, राइट लोवर पोल रेनल, प्राइमरी ओपन एंगल ग्लूकोमा, हाइट्रोजेनस थैलेसिमिया, विटामिन डी डिफिशिएंसी समेत ग्रेड वन फैटी लीवर की बीमारियां शामिल हैं।

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.