सेवानिवृत्त शिक्षिका धमकी मामला : डीएसपी हेड क्वार्टर ने शुरू की जाँच
1 min readJAMSHEDPUR : विगत दिनों पोस्ट ऑफिस रोड के नगर रोड नंबर 2 की रहने वाली सेवानिवृत्त शिक्षिका आरती दास को मिली धमकी के अनुसंधान करने उनके आवास पर पहुंचे डीएसपी हेड क्वार्टर वन के वीरेंद्र कुमार राम साथ में विकास सिंह भी उपस्थित थे डीएसपी ने हर पहलू पर जांच किया ।और सारे लोग जो इन से जुड़े हुए हैं सारी की जानकारी प्राप्त की