विधायक पूर्णिमा साहू की पहल से अवैध पार्किंग पर लगी रोक, बर्मामाइंस में ट्रैफिक जाम से राहत।

न्यूज टेल डेस्क: जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू के त्वरित हस्तक्षेप से बर्मामाइंस क्षेत्र में वर्षों से चली आ रही अवैध पार्किंग की समस्या पर अंकुश लग गया है। रघुवर नगर और भक्तिनगर क्षेत्र का दौरा करते हुए विधायक ने बीना रोड स्थित लिंडे इंडिया लिमिटेड के पास नुवोको सीमेंट प्लांट के भारी वाहनों की अवैध पार्किंग को गंभीरता से लिया और तत्क्षण टाटा स्टील प्रबंधन, जिला प्रशासन, ट्रैफिक डीएसपी और थाना प्रभारी से बात कर तुरंत कार्रवाई की मांग की। उनके इस प्रयास का सकारात्मक असर अब साफ दिख रहा है।
24 से 30 जुलाई के बीच प्रशासनिक निगरानी में नहीं दिखी अवैध पार्किंग।
विधायक के निर्देश के बाद प्रशासन ने संबंधित क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी। 24 से 30 जुलाई के दौरान की गई मॉनिटरिंग और प्राप्त तस्वीरों एवं वीडियो फुटेज से यह स्पष्ट हुआ है कि उस क्षेत्र में किसी भी भारी वाहन की अवैध पार्किंग नहीं की गई। इससे स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी राहत मिली है और ट्रैफिक जाम की समस्या काफी हद तक खत्म हो गई है।
स्थानीय नागरिकों ने जताया आभार, विधायक प्रतिनिधि ने की स्थायी समाधान की मांग।
बुधवार को विधायक के प्रतिनिधि गुंजन यादव ने मौके पर पहुंचकर पार्किंग व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया और स्थानीय नागरिकों से बातचीत की। लोगों ने बताया कि विधायक पूर्णिमा साहू के हस्तक्षेप के बाद इलाके में काफी सुधार आया है और बेतरतीब पार्किंग से निजात मिली है। गुंजन यादव ने जिला प्रशासन के सहयोग के लिए आभार जताते हुए अपील की कि यह व्यवस्था स्थायी रूप से बनी रहे, जिससे नागरिकों को भविष्य में किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।