प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 100वें मन की बात की व्यापक सफलता को लेकर पूर्वी विधानसभा के विभिन्न मंडलों में भाजपा की बैठक हुई सम्पन्न, सौ स्थानों पर भव्य रूप में लाइव प्रसारण की बनी रूपरेखा
1 min read
न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ के 100वें संस्करण की सफलता को लेकर भाजपा ने तैयारियों को अंतिम रूप देना प्रारंभ कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 100वें मन की बात को सभी बूथों पर आयोजित करने और आमजनों के सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के निमित्त गुरुवार को पूर्वी विधानसभा के विभिन्न मंडलों में भारतीय जनता पार्टी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मन की बात के आयोजन की सफलता को लेकर व्यापक चर्चा की गई। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देशानुसार पूर्वी विधानसभा अंतर्गत छः मंडलों में मंडल अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, पूर्व जिलाध्यक्षगण, पूर्वी विधानसभा अंतर्गत निवास करने वाले जिला पदाधिकारी, मोर्चा जिलाध्यक्षगण, मंडल पदाधिकारी, मंडल के मोर्चा अध्यक्षगण समेत भवन के प्रभारी एवं सह प्रभारी एवं प्रमुख कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक के दौरान मन की बात के मंडल के प्रभारी भी मौजूद रहे। गुरुवार को पूर्वी विधानसभा के इन मंडलों में बैठक सम्पन्न हई जिसमें:
सीतारामडेरा मंडल: भाजपा सीतारामडेरा मंडल अध्यक्ष सुरेश शर्मा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 100वें संस्करण को मण्डल के सभी 23 शक्ति केन्द्र पर कार्यकर्ता, प्रबुद्धजनों एवं आमजनों के साथ सुनने हेतु भालूबासा स्थित किशोर संघ में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें सभी भवन प्रभारियों एवम वरिष्ठ नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्र में आम जनता के साथ उत्सवपूर्ण माहौल में इस कार्यक्रम को सुनने के लिए कार्य योजना बनाई।
बैठक में मुख्य रूप से भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा, राम नगीना यादव, पवन अग्रवाल, अचिंतम गुप्ता, टुनटुन सिंह, देबू सरकार, अजीत कालिंदी, बबुआ सिंह, कमलेश साहू, शैलेश गुप्ता, पोरेश मुखी, अमर शर्मा, मिथलेश साव, प्रकाश ठाकुर, रंजीत सिंह,नागेश प्रसाद, विश्वजीत कालिंदी, बबलू खालको, कमलेश यादव, राधेश्याम तिवारी, डब्लू निषाद, उमेश साव, रविन्द्र मिश्रा, संजीव श्रीवास्तव, रामचंद्र प्रसाद, पप्पू साव, सतनाम सिंह, नबीन कुमार, सूरज यादव, सजल भट्टाचार्य, राज कुमार, राकेश मुखी, संतोष सेठ, मितरू प्रधान, अनिल कुंभकार, निर्मल महतो, संजीत चोरसिया, संजना सहू सहित मण्डल के सभी पदाधिकारी, भवन प्रभारी उपस्थित थे। प्रभारी के रूप में जिला मंत्री मंजीत सिंह जी शामिल हुए एवं धन्यवाद ज्ञापन मंडल के महामंत्री संतोष कुमार ने किया।
बारीडीह मंडल: भाजपा बारीडीह मंडल की बैठक हिंदुस्तान मित्र मंडल सभागार में अध्यक्ष संतोष ठाकुर की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। बैठक में तय किया गया कि आगामी रविवार को बारीडीह मंडल अंतर्गत सिदगोड़ा स्थित बिरसा मुंडा टाउन हॉल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें संस्करण को पूरे भव्यता के साथ श्रवण किया जाएगा। बताया गया कि हजारों कार्यकर्ताओं व आमजनों की भागीदारी को लेकर सभी स्तरों पर तैयारी की जा रही है। इस बैठक में मुख्य रुप से भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन यादव, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित अग्रवाल, अखिलेश चौधरी, जिला सोशल मीडिया प्रभारी बिनोद सिंह मंडल पदाधिकारीगण एवं शक्ति केंद्र प्रमुख उपस्थित थे। बैठक में मंच संचालन मंडल के महामंत्री कुमार अभिषेक ने एवं धन्यवाद ज्ञापन बिकेश सिंह ने किया।
गोलमुरी: भाजपा गोलमुरी मंडल की बैठक मंडल अध्यक्ष अजय सिंह की अध्यक्षता में सीपी समिति स्कूल के सभागार में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 100वें मन की बात कार्यक्रम को पूरे भव्यता के साथ आयोजित करने पर रणनीति बनाई गई। इस दौरान तय किया गया कि मंडल क्षेत्र अंतर्गत कुल 25 स्थानों पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरक संबोधन को भाजपा कार्यकर्ता एवं एवं आमजनों की उपस्थिति में श्रवण किया जाएगा। बैठक के दौरान बैठक के प्रभारी भूपेंद्र सिंह, मिथिलेश सिंह यादव, प्रेम झा, खेमलाल चौधरी, प्रोबिर चटर्जी राणा, प्रेमसागर सिंह, धीरज पासवान, अशोक सामंत, राकेश सिंह, सोनू ठाकुर, सतीश शर्मा, ओम प्रकाश साह, दशमी पूर्ति, टिंकू मुखी, जसवीर सिंह, मुकेश चौधरी, कपिल कुमार, सरबजीत कौर, बी बोदरा एवं भोला कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।
साकची पूर्वी: साकची मंडल पूर्वी के अध्यक्ष ध्रुव मिश्रा की अध्यक्षता में जिला महामंत्री एवं प्रभारी राकेश सिंह की उपस्थिति में मन की बात के 100वें एपिसोड को लेकर बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान तय किया गया कि रविवार को सभी बूथ और भवन के कार्यकर्ताओं एवं आम जनमानस के साथ मन की बात कार्यक्रम को पूरे उत्साह के साथ सुना जाएगा। बैठक में जिला कार्यसमिति हेमंत साहू, मंडल के महामंत्री निर्मल दिक्षित, रॉकी सिंह, उपाध्यक्ष जोगराज सिंह, राजेश त्रिपाठी, मंत्री सतबीर कांत, अजय श्रीवास्तव, ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अमीत गुप्ता, कोषाध्यक्ष गौरी शंकर, अमरीक सिंह, राजा दत्ता व अन्य मौजूद रहे।
बिरसानगर मंडल: भाजपा बिरसानगर मंडल की बैठक मंडल अध्यक्ष बबलू गोप की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 100वें में मन की बात को लेकर कई बिंदुओं पर जरूरी चर्चा की गई। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष बबुआ सिंह, बोल्टू सरकार, श्रीराम प्रसाद, जितेन्द्र मिश्रा, नरेश प्रसाद, तापस कर्मकार सहित मंडल के मोर्चा अध्यक्ष, भवन प्रभारी, सह प्रभारी उपस्थित थे।
टेल्को: भाजपा टेल्को मंडल की बैठक मंडल अध्यक्ष हेमंत सिंह की अध्यक्षता में सेक्टर मार्केट में संपन्न हुई। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें संस्करण की सफलता को लेकर आवश्यक चर्चा की गई। इस दौरान मंडल अंतर्गत सभी बूथों पर मन की बात कार्यक्रम को भव्य रूप में आयोजित करने को लेकर रूपरेखा बनाई गई। इस दौरान सुधा सिंह, पप्पू सिंह, विकास शर्मा, महेंद्र प्रसाद, पप्पू मिश्रा समेत कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।