September 16, 2025

NEWS TEL

NEWS

Home Guard के 1478 पद पर निकली भर्ती

1 min read

न्यूज़ टेल/देश: होमगार्ड के पद पर नौकरी की तलाश है तो इन भर्तियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ये वैकेंसी झारखंड होम डिफेंस कॉर्प्स, धनबाद ने निकाली हैं और इनके लिए आवेदन काफी समय से चल रहा है. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से होमगार्ड के कुल 1478 पद पर कैंडिडेट्स का चयन किया जाएगा. ये वैकेंसी रूरल और अर्बन दोनों एरियाज के लिए हैं.

इन भर्तियों से जुड़ी एक अहम सूचना ये है कि इनके लिए आवेदन करने का आखिरी मौका आज यानी 17 मार्च 2023 दिन शुक्रवार है. इसलिए योग्य और इच्छुक होने के बावजूद अगर आप किसी वजह से अब तक आवेदन न कर पाए हों तो अब कर दें. आज के बाद ये मौका आपको नहीं मिलेगा.

झारखंड के होमगार्ड पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए कैंडिडेट्स को इस वेबसाइट dhanbad.ac.in पर जाना होगा. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 1478 पद भरे जाएंगे. इनमें से 638 पद रूरल एरिया के लिए हैं और 840 पद अर्बन कैडर के लिए तय किए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.