रणवीर सिंह हो सकते हैं बड़े पर्दे के सुपरहीरो शक्तिमान ?
1 min read
                मुंबई :रणवीर सिंह को जनता ‘गली बॉय’ के रैपर से लेकर ’83’ में कपिल देव तक के किरदार में देख चुकी है और अपने रोल में उनका कमिटमेंट हर बार लोगों को दंग कर देता है. अब रणवीर सिंह के फैन्स के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है. रणवीर सिंह जल्द ही बड़े पर्दे पर, भारत के पहले सुपरहीरो शक्तिमान के रोल में नजर आ सकते हैं.
90s में शक्तिमान को टीवी पर लेकर आने वाले मुकेश खन्ना ने इसी साल अनाउंस किया था कि वो अपने आइकॉनिक किरदार को लेकर भारत की सबसे बड़ी सुपरहीरो फिल्म बनाने वाले हैं. अब रिपोर्ट्स आ रही हैं कि ये किरदार निभाने के लिए रणवीर सिंह को ऑफर दिया गया है.
रणवीर ने भी दिखाया है इंट्रेस्ट
बताया जा रहा है कि यह फिल्म 3 पार्ट में आएगी और मेकर्स अब इसके लिए सही कास्ट का चुनाव कर रहे हैं। अब इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट की मानें तो का किरदार रणवीर सिंह को ऑफर किया गया है। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि रणवीर सिंह ने भी इस किरदार में काफी इंट्रेस्ट जताया है। हालांकि अभी तक रणवीर ने यह फिल्म साइन नहीं की है।

मुकेश खन्ना ने खारिज नहीं की है खबर
रणवीर सिंह अभी अपनी आने वाली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग पूरी कर रहे हैं जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट नजर आने वाली हैं। मेकर्स का मानना है कि रणवीर ही इस सुपरहीरो किरदार को निभाने के लिए सही ऐक्टर हैं। इस मुद्दे पर जब मुकेश खन्ना से संपर्क किया गया तो उन्होंने किसी भी डीटेल का खुलासा करने से इनकार कर दिया लेकिन इस खबर को खारिज भी नहीं किया।
रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म
बता दें कि रणवीर सिंह को आखिरी बार फिल्म जयेशभाई जोरदार में देखा गया था। जो कि बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। अब इसके बाद रणवीर सिंह फिल्म ‘सर्कस’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े भी नजर आएंगी। इसके अलावा रणवीर सिंह करण जौहर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की भी तैयारी कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट नजर आएंगी।